ETV Bharat / state

संस्कारधानी में बोले अमित शाह, मैं बनिए का बेटा हूं, हिसाब-किताब लेकर आया हूं, कमलनाथ से भी मांगा जवाब - अमित शाह ने कहा तीन बार दीवाली मनाएंगे

Amit Shah Sabha In Jabalpur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी में अलग-अलग क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे. वहीं संस्कारधानी में अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सारा हिसाब लेकर आया हूं.

Amit Shah Sabha in Jabalpur
अमित शाह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:51 PM IST

संस्कारधानी में बोले अमित शाह

जबलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर में पश्चिम विधानसभा में सांसद राकेश सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे. दरअसल, जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो हुआ था. इसी के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यह सभा मानी जा रही है. इस सभा में अमित शाह ने राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.

मैं बनिया का बेटा हूं हिसाब लेकर आया हूं: अमित शाह अपने भाषण के दौरान कहा कि मैं बनिए का बेटा हूं और मैं हिसाब लेकर आया हूं कि मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए कितना पैसा खर्च किया है. जब मनमोहन सरकार थी तो मध्य प्रदेश को कितना पैसा मिलता था. इस मौके पर उन्होंने आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी. अमित शाह का दावा है कि मध्य प्रदेश को विकास के लिए 6 लाख 30000 करोड़ रुपए मिले. इसके अलावा लगभग 5 लाख करोड़ की दूसरी योजनाएं मध्यप्रदेश में चल रही है. इनमें मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे जैसे कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं.

अमित शाह ने जबलपुर में विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगते हुए केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं गिनवाई. इसमें पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हमले पुरी, पुलवामा का भी जिक्र किया. धारा 370 कश्मीर के मुद्दे तीन तलाक का मामला और मोदी सरकार की 9 सालों की तमाम योजनाओं के बारे में अपने भाषण में जिक्र किया. अंत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के रोहिंग्या मुसलमान को रोकने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

परिवार वाले देश का विकास नहीं कर सकते: अमित शाह का कहना है कि वह एक बार जबलपुर में 14 दिनों तक रुके थे. जबलपुर की पिसान हरि की मडिया में ही उन्होंने रहकर जबलपुर के इतिहास का अध्ययन किया था. यहां शंकर शाह और रघुनाथ शाह की बलिदान के बारे में जाना था. उन्होंने एक बार फिर कहा कि कमलनाथ नकुलनाथ को स्थापित करना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को स्थापित करना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. यह परिवारवादी सोच के लोग हैं. यह देश का विकास नहीं कर सकते.

शाह ने तीन बार दीवाली मनाने की कही बात

यहां पढ़ें...

पाक अधिकृत कश्मीर के मामले पर चुप करवाया: अमित शाह जब जबलपुर पश्चिम विधानसभा की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. तब भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद राजू बेटिया भाषण दे रहे थे कि यदि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत को अपना कब्जा बनाना है, तो हमें भारतीय जनता पार्टी को जिताना होगा, लेकिन जैसे ही यह भाषण अमित शाह ने सुना तो उन्होंने तुरंत राजू बेटिया को चुप होने के लिए कहा.

अमित शाह ने कहा इस बार हम तीन दिवाली मनाएंगे. पहले आप मना चुके हैं. दूसरी 3 दिसंबर को और तीसरी 22 जनवरी को जब राम मंदिर में राम लला विराजे आएंगे. भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को विधानसभा चुनाव में जमकर भुना रही है. एक बार फिर राम मंदिर के नाम पर जनता से वोट मांगे जा रहे हैं. अमित शाह का कहना है कि यदि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश के युवाओं को राम मंदिर दिखाने के लिए ले जाया जाएगा.

संस्कारधानी में बोले अमित शाह

जबलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर में पश्चिम विधानसभा में सांसद राकेश सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे. दरअसल, जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो हुआ था. इसी के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यह सभा मानी जा रही है. इस सभा में अमित शाह ने राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.

मैं बनिया का बेटा हूं हिसाब लेकर आया हूं: अमित शाह अपने भाषण के दौरान कहा कि मैं बनिए का बेटा हूं और मैं हिसाब लेकर आया हूं कि मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए कितना पैसा खर्च किया है. जब मनमोहन सरकार थी तो मध्य प्रदेश को कितना पैसा मिलता था. इस मौके पर उन्होंने आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी. अमित शाह का दावा है कि मध्य प्रदेश को विकास के लिए 6 लाख 30000 करोड़ रुपए मिले. इसके अलावा लगभग 5 लाख करोड़ की दूसरी योजनाएं मध्यप्रदेश में चल रही है. इनमें मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे जैसे कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं.

अमित शाह ने जबलपुर में विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगते हुए केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं गिनवाई. इसमें पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित हमले पुरी, पुलवामा का भी जिक्र किया. धारा 370 कश्मीर के मुद्दे तीन तलाक का मामला और मोदी सरकार की 9 सालों की तमाम योजनाओं के बारे में अपने भाषण में जिक्र किया. अंत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के रोहिंग्या मुसलमान को रोकने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया है.

परिवार वाले देश का विकास नहीं कर सकते: अमित शाह का कहना है कि वह एक बार जबलपुर में 14 दिनों तक रुके थे. जबलपुर की पिसान हरि की मडिया में ही उन्होंने रहकर जबलपुर के इतिहास का अध्ययन किया था. यहां शंकर शाह और रघुनाथ शाह की बलिदान के बारे में जाना था. उन्होंने एक बार फिर कहा कि कमलनाथ नकुलनाथ को स्थापित करना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को स्थापित करना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. यह परिवारवादी सोच के लोग हैं. यह देश का विकास नहीं कर सकते.

शाह ने तीन बार दीवाली मनाने की कही बात

यहां पढ़ें...

पाक अधिकृत कश्मीर के मामले पर चुप करवाया: अमित शाह जब जबलपुर पश्चिम विधानसभा की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. तब भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद राजू बेटिया भाषण दे रहे थे कि यदि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत को अपना कब्जा बनाना है, तो हमें भारतीय जनता पार्टी को जिताना होगा, लेकिन जैसे ही यह भाषण अमित शाह ने सुना तो उन्होंने तुरंत राजू बेटिया को चुप होने के लिए कहा.

अमित शाह ने कहा इस बार हम तीन दिवाली मनाएंगे. पहले आप मना चुके हैं. दूसरी 3 दिसंबर को और तीसरी 22 जनवरी को जब राम मंदिर में राम लला विराजे आएंगे. भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को विधानसभा चुनाव में जमकर भुना रही है. एक बार फिर राम मंदिर के नाम पर जनता से वोट मांगे जा रहे हैं. अमित शाह का कहना है कि यदि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश के युवाओं को राम मंदिर दिखाने के लिए ले जाया जाएगा.

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.