ETV Bharat / state

आधी रात को दीवार फांद घर में घुसे 100 पुलिसकर्मी, DVR निकाला-मोबाइल छीना, फिर हाजी अब्दुल को लगाई हथकड़ी - हाजी अब्दुल रज्जाक

आधी रात को करीब 100 पुलिसकर्मी एक घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर सबके मोबाइल भी छीन ली, इसके बाद पुलिस चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जिसे 2003 में हुए हत्याकांड के आरोप से कोर्ट ने बरी किया था.

policemen entered house in midnight
आधी रात को पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 12:17 PM IST

जबलपुर। 2003 में हुए अक्कू हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सैयद अब्दुल रज्जाक के घर पर आज तड़के पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा पुलिस ने रज्जाक के भतीजे शहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है, अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया, परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से अचानक हुई कार्रवाई को लेकर सवाल भी किया है, पर पुलिस बिना कुछ जवाब दिए हाजी अब्दुल रज्जाक और शहबाज को अपने साथ लेकर चली गई.

policemen entered house in midnight
आधी रात को पहुंची पुलिस

आधी रात को फैक्ट्री में घुसे हथियारबंद बदमाश, सुरक्षाकर्मियों की पिटाई के बाद लूट ले गए राइफल

हथियारों से लैस होकर पहुंची पुलिस

ओमती स्थित हाजी अब्दुल रज्जाक के निवास पर आज सुबह अचानक एएसपी रोहित कासवानी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी, हथियारों से लैस करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के अब्दुल रज्जाक के घर जा धमके, सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकाला, इसके बाद पुलिस ने घर में सो रहे अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ ओमती थाने ले गई, इधर परिजन और पड़ोसियों को जब अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग ओमती थाने पहुंच गए.

policemen entered house in midnight
आधी रात को पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

बताया जा रहा है कि 2003 में अक्कू हत्याकांड में अब्दुल रज्जाक आरोपी था, बाद में कोर्ट ने केस से बरी कर दिया था, वर्तमान में अब्दुल रज्जाक माइनिंग का काम रहा है, रज्जाक के बेटे मोहम्मद अफराज ने बताया कि आज सुबह अचानक ही पुलिस उनके घर का गेट कूदकर अंदर पहुंचती है और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर सभी मोबाइल जब्त करने के बाद उनके पिता और भाई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा पुलिस एक्शन

बताया जा रहा है कि करीब रात दो से तीन बजे के बीच 50 से 100 पुलिस जवान अब्दुल रज्जाक के घर पहुंचते हैं और दीवार कूदकर अंदर घुसते हैं, फिर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार करते हैं, इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, उधर पुलिस अधिकारी भी इस कार्रवाई पर कुछ कहने से बच रही है.

जबलपुर। 2003 में हुए अक्कू हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सैयद अब्दुल रज्जाक के घर पर आज तड़के पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा पुलिस ने रज्जाक के भतीजे शहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है, अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया, परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से अचानक हुई कार्रवाई को लेकर सवाल भी किया है, पर पुलिस बिना कुछ जवाब दिए हाजी अब्दुल रज्जाक और शहबाज को अपने साथ लेकर चली गई.

policemen entered house in midnight
आधी रात को पहुंची पुलिस

आधी रात को फैक्ट्री में घुसे हथियारबंद बदमाश, सुरक्षाकर्मियों की पिटाई के बाद लूट ले गए राइफल

हथियारों से लैस होकर पहुंची पुलिस

ओमती स्थित हाजी अब्दुल रज्जाक के निवास पर आज सुबह अचानक एएसपी रोहित कासवानी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी, हथियारों से लैस करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के अब्दुल रज्जाक के घर जा धमके, सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकाला, इसके बाद पुलिस ने घर में सो रहे अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ ओमती थाने ले गई, इधर परिजन और पड़ोसियों को जब अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग ओमती थाने पहुंच गए.

policemen entered house in midnight
आधी रात को पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी

बताया जा रहा है कि 2003 में अक्कू हत्याकांड में अब्दुल रज्जाक आरोपी था, बाद में कोर्ट ने केस से बरी कर दिया था, वर्तमान में अब्दुल रज्जाक माइनिंग का काम रहा है, रज्जाक के बेटे मोहम्मद अफराज ने बताया कि आज सुबह अचानक ही पुलिस उनके घर का गेट कूदकर अंदर पहुंचती है और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर सभी मोबाइल जब्त करने के बाद उनके पिता और भाई को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा पुलिस एक्शन

बताया जा रहा है कि करीब रात दो से तीन बजे के बीच 50 से 100 पुलिस जवान अब्दुल रज्जाक के घर पहुंचते हैं और दीवार कूदकर अंदर घुसते हैं, फिर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार करते हैं, इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, उधर पुलिस अधिकारी भी इस कार्रवाई पर कुछ कहने से बच रही है.

Last Updated : Aug 27, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.