जबलपुर। मध्य प्रदेश में सरकार महिला सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चला रही है. लेकिन इसके बाद भी महिला अपराधों में कमी नहीं आ रही है. यहां तक की कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी महिला अपराध सामने आए. जिसके बाद एक पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल एक पीड़ित महिला ने कुछ लोगों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उसे आते-जाते वक्त बदमाश छेड़ते हैं और कई बार अश्लील बातें तक करने लगते हैं. महिला ने जानकारी दी कि वह अपने पति से अलग रहती है. और फिलहाल प्रेमनगर स्थित महेशपुर के पास अपने बच्चे के साथ अकेली रहती है. घर चलाने के लिए वह दूसरों के घर में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है. इस दौरान आते-जाते वक्त क्षेत्र के बदमाश दस्सू कोरी, छोटू बसोर, शिवम पटेल और सक्षम पटेल उसे परेशान करते हैं.
गर्भवती से दुष्कर्म का मामलाः पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा इलाज
महिला की शिकायत के बाद डायल चीता मोबाइल कर्मियों ने एक आरोपी युवक को फटकार लगाते हुए सबक भी सिखाया था. लेकिन आरोपी युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उल्टा महिला के खिलाप ही शिकायत कर दी. बहरहाल महिला अब अपनी सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा की गुहार लगा रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जिसके बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी.