जबलपुर। रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर कलेक्ट्रेट के पास मिली डेढ़ वर्षीय बच्ची के माता-पिता मिल गए. बच्ची रेलवे स्टेशन पर मां के पास से गुम हो गई थी. जिसे ओमती पुलिस ने मातृ सेवा सदन के पास भेज दिया था. जिसकी खबर मीडिया में चलाई गई थी. जैसे ही खबर मीडिया में प्रकाशित हुई उसके के बाद परिजनों ने ओमती थाना पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद नरसिंहपुर निवासी माता-पिता जबलपुर पहुंचे. जहां बच्ची को कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या था मामला
जबलपुर में इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में माता-पिता या कोई और अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लावारिस हालत में कलेक्ट्रेट के पास छोड़ कर चले गए थे. इतना ही नहीं कड़ाके की ठंड में मासूम ने सर्दी के कपड़े भी नहीं पहने थे. ठंड से कंपकंपाते हुए इस बच्ची पर राह चलते दो युवकों की नजर पड़ी तो उन्होंने पहले तो बच्ची के परिजनों के आने का इंतजार किया लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई बच्ची को लेने कोई नहीं आया तो दोनों युवक बच्ची के पास गए. उसे प्यासा देख पहले पानी पिलाया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी.
बच्ची को इस हालत में देख धीरे- धीरे सड़क पर चलने वाले लोगों का जमाड़वा लग गया. युवकों ने बताया कि बच्ची के पास एक कुत्ता बैठा हुआ था. ऐसी ठंड में एक साल की बच्ची को सिर्फ एक फ्रॉक पहनाई हुई थी. उसे सिर पर एक कैप डाली हुई थी. ठंड में बच्ची की हालत दयनीय देखकर उसके पास पहुंचे और बच्ची से उसका नाम पूछा. युवकों ने बताया कि बच्ची को बुरी तरह से मारा गया है. उसके चेहरे पर भी चोट के निशान थे और उसके हाथों में सूजन थी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाया और थाने ले आए थे.
पुलिस ने बताया कि पहले बच्ची के स्वास्थ्य की जांच के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद जब कोई बच्ची को लेने नहीं आया तो इसे मातृ सेवा सदन भेज दिया गया. जिसे आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
मां ने कहा बच्ची को महिला उठाकर ले गई थी
बच्चे की मां मीरा विश्वकर्मा ने बताया कि वह इलाज के लिए चीचली करकबेल से जबलपुर आई थी. जो इलाज के बाद वापस अपने घर जाने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. तभी कोई महिला उसकी बच्ची को चुपके से उठाकर ले गया. इसके बाद महिला ने काफी ढूंढा लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. सुराग नहीं मिलने के बाद महिला वापस अपने घर चली गई. जिसके 2 दिन बाद महिला के परिजनों ने बच्ची के गुमने की शिकायत डायल हंड्रेड में दर्ज कराई थी.
मीडिया के जरिए नरसिंहपुर पुलिस को पता चला कि जबलपुर में स्टेशन के पास अज्ञात हालत में बच्ची मिली है. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. इसके बाद परिजनों ने जबलपुर पहुंचकर बच्ची से मिलाया गया. जिसे देखकर मां ने पहचान लिया और उसके बाद बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया गया.