जबलपुर। जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से 8 दिन पहले लापता हुए 10 वर्षीय बालक का शव ठेमी थाना अंतर्गत नदी में तैरते हुए मिला. जुगपुरा में रहने वाले रामदास केवट का 10 साल का बेटा राजा 6 मार्च की शाम अपने घर से पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर गया था, लेकिन देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
राजा का शव पानी में तैरता हुआ मिला
पुलिस बीते 8 दिनों से लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस ने राजा के रिश्तेदार, परिचित और पड़ोसियों से भी उसके संबंध में पूछताछ की, जिसमें कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे, लेकिन किसी भी सुराग के संबंध में पुलिस ने खुलासा नहीं किया. इसी बीच अपहरण के आठवें दिन यानी रविवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली कि नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना अंतर्गत मुराचघाट के पास राजा का शव पानी में तैरता हुआ मिला. ठेमी थाना पुलिस ने बेलखेड़ा थाना पुलिस से संपर्क कर शव की शिनाख्त करवाई, जिसमें परिजनों ने मृतक को पहचान लिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हए बताया कि राजा के सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
लापता युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
ये है पूरी घटना
दरअसल, राजा की बहन और गांव के ही 15 वर्षीय बालक के बीच प्रेम संबंध थे. राजा ने उन्हें बात करते हुए देख लिया था. वह अपने माता-पिता को बहन और 15 वर्षीय किशोर के प्रेम संबंधों के बारे में बताने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा. हर दिन बहन के प्रेमी से वह 100-200 रुपए और खेलने के लिए मोबाइल की मांग करने लगा. 5 मार्च की शाम जब राजा अपने चाचा के घर के लिए निकला, तो रास्ते में उसे 15 वर्षीय किशोर मिल गया, जो बहला फुसलाकर अपने साथ नदी किनारे ले गया. इसके बाद उसने बांस के डंडे से राजा के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया.
आरोपी ने राजा को नाव में रखकर नदी में फेंक दिया. इसके बाद वापस घर लौट गया. दूसरे दिन जब मृतक को पूरे गांव में तलाश किया जा रहा था, तब आरोपी उसे तलाशने का नाटक करता रहा. हालांकि, पुलिस को पहले से ही आरोपी पर शक था, लेकिन राजा के मिलने तक पुलिस उस पर निगरानी रख रही थी.
बहरहाल ब्लैकमेलिंग, अपहरण और हत्या की ये कहानी अपने आप में हैरान करने वाली है, क्योंकि किसी शातिर अपराधी की तरह आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. उसे बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है.