ETV Bharat / state

बारिश से जलमग्न हुआ ग्वारीघाट, मां नर्मदा मंदिर भी डूबा

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:49 AM IST

शहर में हुई बारिश से जहां एक ओर पूरा शहर जलमग्न हो गया, वहीं ग्वारीघाट के सभी घाट और मंदिर भी डूब गए हैं. पुलिस ने घाट पर बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है.

Guarighat was submerged by rain
बारिश से जलमग्न हुआ ग्वारीघाट

जबलपुर। प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां बारिश से एक ओर मौसम सुहाना हो गया है, वहीं दूसरी ओर नर्मदा का हर घाट जलमग्न हो गया है.

Ferries closed by barricades
बेरिकेड्स लगा कर बंद किए गए घाट

बारिश से मां नर्मदा का रौद्र रूप भादों के महीने में देखने को मिला. ग्वारीघाट के सभी मंदिर सहित मां नर्मदा जी का मंदिर भी डूब गया. जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, वहीं पुलिस ने घाट के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं. किसी का भी नहाने और घाट के पास जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि कोई घटना घटित ना हो सके. वहीं किसी को भी घाट के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Every temple submerged in water
हर मंदिर पानी में डूबा
Mother Narmada's temple also submerged
मां नर्मदा जी का मंदिर भी डूबा

जबलपुर। प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां बारिश से एक ओर मौसम सुहाना हो गया है, वहीं दूसरी ओर नर्मदा का हर घाट जलमग्न हो गया है.

Ferries closed by barricades
बेरिकेड्स लगा कर बंद किए गए घाट

बारिश से मां नर्मदा का रौद्र रूप भादों के महीने में देखने को मिला. ग्वारीघाट के सभी मंदिर सहित मां नर्मदा जी का मंदिर भी डूब गया. जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है, वहीं पुलिस ने घाट के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं. किसी का भी नहाने और घाट के पास जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि कोई घटना घटित ना हो सके. वहीं किसी को भी घाट के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Every temple submerged in water
हर मंदिर पानी में डूबा
Mother Narmada's temple also submerged
मां नर्मदा जी का मंदिर भी डूबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.