ETV Bharat / state

जबलपुरः कई इलाकों में टिड्डी दल ने बरपाया कहर, किसानों को हुआ भारी नुकसान - जबलपुर न्यूज

जबलपुर के कई इलाकों में टिड्डी दल ने जमकर कहर मचाया. सिहोरा, पनागर, गोसलपुर, पाटन, बेनीखेड़ा भेड़ाघाट में टिड्डियों के कई दलों ने एक साथ धावा बोला. प्रशासन अब इन टिड्डी दलों को भगाने में जुटा हुआ है. इन टिड्डियों ने कई किसानों की फसल चौपट कर दिया.

Locust party attack in Jabalpur
जबलपुर में टिड्डी दल का हमला
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:01 PM IST

जबलपुर। बीते कई दिनों से जबलपुर के आसपास मंडरा रहे टिड्डी दल ने आखिरकार जबलपुर में धावा बोल ही दिया, सोमवार को जबलपुर की सीमा में प्रवेश करके टिड्डी दल ने सुबह से गोसलपुर, सिहोरा, पाटन, नुनसर, भेड़ाघाट, छेंडी बरौदा सहित कई गांवों में एक साथ हमला बोला और जो फसलें खेतों में लगी मिलीं, उन्हें चौपट कर दिया. हालांकि पूर्व से ही हमले को लेकर तैयार बैठे प्रशासन ने टिड्डी दल के पहुंचते ही, उनसे निपटने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन करोड़ों की संख्या में और कई अलग- अलग दलों के रूप में पहुंची टिड्डियों ने प्रशासन की तैयारियों को भी ठेंगा दिखा दिया.

जबलपुर में टिड्डी दल का हमला

आलम यह है कि, खेतों में लगी सब्जियां और उड़द- मूंग की फसलों को भारी नुकसान हुई है. बहरहाल प्रशासन दमकल विभाग के वाहनों से टिड्डियों को मारने और भगाने का प्रयास कर रहा है, वहीं किसान भी अपने स्तर पर ट्रैक्टर और डीजे से शोर करके टिड्डियों को खदेड़ने में जुटे हुए हैं.

जबलपुर। बीते कई दिनों से जबलपुर के आसपास मंडरा रहे टिड्डी दल ने आखिरकार जबलपुर में धावा बोल ही दिया, सोमवार को जबलपुर की सीमा में प्रवेश करके टिड्डी दल ने सुबह से गोसलपुर, सिहोरा, पाटन, नुनसर, भेड़ाघाट, छेंडी बरौदा सहित कई गांवों में एक साथ हमला बोला और जो फसलें खेतों में लगी मिलीं, उन्हें चौपट कर दिया. हालांकि पूर्व से ही हमले को लेकर तैयार बैठे प्रशासन ने टिड्डी दल के पहुंचते ही, उनसे निपटने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन करोड़ों की संख्या में और कई अलग- अलग दलों के रूप में पहुंची टिड्डियों ने प्रशासन की तैयारियों को भी ठेंगा दिखा दिया.

जबलपुर में टिड्डी दल का हमला

आलम यह है कि, खेतों में लगी सब्जियां और उड़द- मूंग की फसलों को भारी नुकसान हुई है. बहरहाल प्रशासन दमकल विभाग के वाहनों से टिड्डियों को मारने और भगाने का प्रयास कर रहा है, वहीं किसान भी अपने स्तर पर ट्रैक्टर और डीजे से शोर करके टिड्डियों को खदेड़ने में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.