जबलपुर। राज्य में मानसून ने समय से पहले दस्तक तो दे दी, लेकिन यह सक्रिय नहीं हो पा रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह आगे भी नहीं बढ़ा है. जबलपुर में जरूर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को गर्मी से इजात नहीं मिल पा रहा. पिछले 2 दिनों से दोपहर तक तेज धूप निकलती है, तो वहीं बादलों का डेरा भी बना रहता है. वहीं जिले के कुछ इलाके ऐसे भी है, जहां तेज बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें, तो पिछले 24 घंटे में जबलपुर शहर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं अब तक जिले में कुल 68 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
heavy rain alert: 5 दिनों में शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आने वाले 4 से 5 दिनों में जबलपुर में तेज बारिश होने की संभावना है, क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ-साथ राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से महाकौशल में अच्छी बारिश होने की संभावना है. साथ ही हवा की दिशा भी दक्षिण पश्चिमी हो गई है जिससे मानसूनी बारिश की संभावना बनी हुई है.