जबलपुर। देवरी में रहने वाला एक युवक गांव की ही नाबालिग लड़की को लेकर 14 सितंबर 2020 को फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उसे जेल भेज दिया गया था. युवक के परिवार वाले लड़की पक्ष पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे. इस बात पर कई दिनों से दोनों परिवारों के बीच में विवाद चल रहा था.
- डंडों और तलवारों से हमला
शुक्रवार देर रात दोनों परिवारों के बीच में एक बार फिर विवाद हुआ. ये विवाद एक संपत्ति को लेकर खड़ा हुआ. दोनों ओर से बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए और फिर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने डंडे और तलवारों से एक दूसरे के पर हमला किया. जिससे 55 वर्षीय मदन सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई. लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल
- घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया
सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल भर्ती करा दिया. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और कुछ लोगों की तलाश की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.