जबलपुर। प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत जबलपुर के नर्मदा गौ कुंभ में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने साधु- संतों के बीच पहुंचकर मंच से घोषणा की है कि, जहां- जहां भगवान राम के पग पड़े थे, वहां पर राम वनगमन पथ का निर्माण करवाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि ये साधु-संतों का आदेश था, जिसे राज्य सरकार ने सहज ही स्वीकार कर लिया है. साथ ही उन्होंने श्री लंका में 5 मार्च को माता सीता मंदिर की नींव रखे जाने की भी जानकारी दी.
उन्होंने आगे कहा कि, पूरे देश के साधु-संतों की भावना है कि, मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर हर 6 साल के अंतराल में नर्मदा गौ कुंभ का आयोजन किया जाए, जिसके लिए राज्य सरकार ने हामी भी भर दी है. कैबिनेट में अलग से गौ- कुंभ के लिए बजट का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है. अब हर 6 साल में नर्मदा गौ कुंभ का आयोजन होगा.
वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि, लंबे समय से विपक्ष शोर कर रहा है कि श्रीलंका में सीता माता के मंदिर के निर्माण को सरकार भूल गई है, भनोत ने कहा, ऐसा कतई नहीं है. 'आगामी 5 मार्च को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं स्वयं श्रीलंका जाऊंगा और वहां पर मंदिर की नींव रखी जाएगी'.
वित्त मंत्री ने मंच से सहज ये भी स्वीकार किया कि, बिना धर्म और संतों के आशीर्वाद से सरकार नहीं चलती है. यही वजह है कि, संतों का आशीर्वाद लेने 3 मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ नर्मदा गौ कुंभ में शामिल होंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि, नर्मदा गौ कुंभ के सफल आयोजन से विपक्ष घबरा गया है , जिससे ये समझ में आ रहा है कि, पहले मुंह चलाने वाली सरकार थी और अब काम करने वाली कमलनाथ की सरकार है.