ETV Bharat / state

जबलपुर : मध्यप्रदेश सरकार का 'किल कोरोना' अभियान, घर-घर दस्तक देगा स्वास्थ्य विभाग

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 2:36 PM IST

मध्यप्रदेश सरकार अब 'किल कोरोना' अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संदिग्धों और संक्रमितों की तलाश करेंगे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जबलपुर संभाग में भी कोरोना वायरस सर्वे की तैयारी की जा रही है.

Kill Corona campaign of Madhya Pradesh government in jabalpur
'किल कोरोना' अभियान की शुरुआत

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश सरकार अब 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत करने जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संदिग्धों और संक्रमितों की तलाश करेंगे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जबलपुर संभाग में भी कोरोना वायरस सर्वे की तैयारी की जा रही है.

'किल कोरोना' अभियान की शुरुआत
सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों में अन्य बीमारियों के संक्रमण की भी जांच करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, मलेरिया टेस्ट किट सहित अन्य आवश्यक उपकरण भी दिए जाएंगे. स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर में व्यक्तियों की संख्या, बीमारी की हिस्ट्री सहित आवश्यक ब्यौरा दर्ज कर प्राथमिक जांच करेंगे.

वहीं बारिश के सीजन को देखते हुए जिले में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के प्रयास भी कोरोना सर्वे के साथ करने की योजना स्वास्थ्य विभाग ने बनाई है. सर्वे में बुखार के मरीजों की मौके पर ही मलेरिया की जांच भी होगी. सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की प्रारंभिक जांच की जाएगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी फीवर क्लिनिक या अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा.

इस पूरी जांच का सिर्फ एक ही मकसद है कि प्रदेश से कोरोना संक्रमण को दूर किया जा सकें. कोरोना वायरस की जांच अभी तक आईसीएमआर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में की जा रही थी. वही अब नई किट से जिला अस्पताल में भी करोना की जांच शुरू हो गई है. तीनों लैब को मिलाकर शहर में कोरोना जांच की क्षमता 700 से 800 हो गई है. अब तक जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 380 हो चुकी है, जिनमें से कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 298 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है.

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश सरकार अब 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत करने जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संदिग्धों और संक्रमितों की तलाश करेंगे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जबलपुर संभाग में भी कोरोना वायरस सर्वे की तैयारी की जा रही है.

'किल कोरोना' अभियान की शुरुआत
सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों में अन्य बीमारियों के संक्रमण की भी जांच करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, मलेरिया टेस्ट किट सहित अन्य आवश्यक उपकरण भी दिए जाएंगे. स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक घर में व्यक्तियों की संख्या, बीमारी की हिस्ट्री सहित आवश्यक ब्यौरा दर्ज कर प्राथमिक जांच करेंगे.

वहीं बारिश के सीजन को देखते हुए जिले में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के प्रयास भी कोरोना सर्वे के साथ करने की योजना स्वास्थ्य विभाग ने बनाई है. सर्वे में बुखार के मरीजों की मौके पर ही मलेरिया की जांच भी होगी. सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की प्रारंभिक जांच की जाएगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी फीवर क्लिनिक या अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा.

इस पूरी जांच का सिर्फ एक ही मकसद है कि प्रदेश से कोरोना संक्रमण को दूर किया जा सकें. कोरोना वायरस की जांच अभी तक आईसीएमआर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में की जा रही थी. वही अब नई किट से जिला अस्पताल में भी करोना की जांच शुरू हो गई है. तीनों लैब को मिलाकर शहर में कोरोना जांच की क्षमता 700 से 800 हो गई है. अब तक जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 380 हो चुकी है, जिनमें से कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 298 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.