जबलपुर। हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. जबलपुर से हिंदी का विशेष नाता रहा है. हिन्दी व्याकरण के जनक कामता प्रसाद गुरु ने हिन्दी व्याकरण की पहली सर्वमान्य किताब जबलपुर में ही लिखी थी. हिन्दी व्याकरण लिखने का काम 12वीं सदी से शुरू हो गया था. व्याकरण का सबसे पुराना ग्रंथ बनारस के दामोदर पंडित ने लिखा था. इसके बाद कई लोगों ने हिन्दी व्याकरण लिखने की कोशिश की, लेकिन हिंदी व्याकरण का जनक कामता प्रसाद गुरु को ही माना जाता है.
1920 में उन्होंने हिन्दी व्याकरण की रचना की थी. जिसे नागरी प्रचारिणी सभा ने छापा था. इसे अब तक का हिन्दी भाषा का सबसे प्रमाणिक व्याकरण माना जाता है. इस पुस्तक को इतनी मान्यता मिली है कि दुनिया के दूसरे देशों में कई भाषाओं में इसका अनुवाद किया गया और यही वजह है कि कामता गुरु को हिन्दी भाषा का जनक माना जाने लगा. कामता प्रसाद गुरु का जन्म सागर में हुआ था, बाद में वे जबलपुर में बस गए थे.
बड़े लेखक थे कामता प्रसाद गुरु
महावीर प्रसाद द्विवेदी ने किशोरी लाल वाजपेई को 1933 में एक पत्र में लिखा था कि जरा संभल कर रहना, महा व्याकरण पंडित कामता प्रसाद गुरु कहीं खफा न हो जाएं. हिन्दी साहित्य में कामता प्रसाद गुरु की पहचान महावीर प्रसाद द्विवेदी का ये पत्र कराता है. कामता प्रसाद गुरु ने पौराणिक नाटक सुदर्शन हिंदुस्तानी शिष्टाचार पार्वती, यशोदा बाल सखा और सरस्वती नाम से कई गद्य-पद्य की रचनाएं की, हालांकि कामता प्रसाद गुरु को साहित्य में वह स्थान नहीं मिल पाया जो दूसरे रचनाकारों को मिला है.
कामता प्रसाद गुरु की वजह से दुनिया के कई देशों में लोग हिन्दी बोल पा रहे हैं. इन्हीं का व्याकरण पढ़कर हिन्दी का अनुवाद किया जाता है, हिन्दी दिवस पर लोग कामता प्रसाद गुरु को याद करते हैं. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के हिन्दी विभाग के व्याकरण के जनक की ये पुस्तक उपलब्ध नहीं है, लेकिन विभागाध्यक्ष का कहना है कि कामता प्रसाद गुरु के बिना हिन्दी अधूरी है.