जबलपुर। अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर बीते छह दिनों से मध्य प्रदेश के तमाम जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर है. इस दौरान हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को वापस काम पर लौटने के निर्देश भी दिए. बावजूद इसके हाईकोर्ट के निर्देश का पालन न करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब राज्य सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
प्रदेश सरकार ने दिया नोटिस, जूडा ने मांगी भीख
राज्य सरकार ने तमाम जूनियर डॉक्टरों को बॉन्ड के अनुरूप 3000000 रुपए देने का फरमान सुनाया हैं, जिससे जूडा में नाराजगी और बढ़ने लगी हैं. जबलपुर मेडिकल कॉलेज में राज्य सरकार के इस नोटिस का जवाब देते हुए जूडा ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जूडा हड़ताल: जूनियर डॉक्टर के बाद 100 Intern Doctors ने भी दिया इस्तीफा
हाथों में लिया कटोरा, मांगी भीख
जिन हाथों में कल तक स्टेथोस्कोप हुआ करता था, आज उन हाथों में भीख मांगने के लिए जूनियर डॉक्टरों ने कटोरा लिया हुआ हैं. राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जूनियर डॉक्टरो ने कहा कि हमारी जो मांगे हैं, वह जायज हैं. इसके बावजूद सरकार अब हमसे सीट लिविंग बॉन्ड के पैसे मांग रही है. इसके लिए हम सड़कों पर भीख मांग रहे हैं.