ETV Bharat / state

जबलपुर:बदमाश शुभम बागरी की मौत की होगी न्यायिक जांच, अपर सत्र न्यायाधीश ने किया घटना स्थल का मुयायना - Former Minister Lakhan Ghanghoria

जबलपुर जिले में बीते दिनों कुख्यात बदमाश शुभम बागरी ने पुलिस की मौजूदगी में आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है. अपर सत्र न्यायाधीश हरीश वनवंशी ने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है.

बदमाश शुभम बागरी की मौत की होगी न्यायिक जांच
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:44 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 1:34 AM IST

जबलपुर। जिले में बीते दिनों कुख्यात बदमाश शुभम बागरी ने पुलिस की मौजूदगी में आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है. अपर सत्र न्यायाधीश हरीश वनवंशी ने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों के बयान भी दर्ज किए.

बदमाश शुभम बागरी की मौत की होगी न्यायिक जांच

बागरी का पोस्टमार्टम अपर सत्र न्यायाधीश की निगरानी में ही करवाया गया था. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की थी. मामले में निलंबित किए गए साइबर टीम के सदस्यों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. शुभम बागरी को जो गोली लगी थी, वह उसके कान की ओर से घुसी और दूसरी तरफ कनपटी में छेद करते हुए साइबर टीम के वाहन में लगी थी. घटना के दौरान मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे.

गौरतलब है कि, शुभम बागरी हनुमानताल थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश था. जिसे मंगलवार की रात को आईजी सायबर सेल की टीम ने विजयनगर से पकड़ा था. पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए सिविल लाइन ले ही जा रही थी कि, उसने खुद को गोली मार ली. सिविल लाइन थाने में हुई इस घटना के बाद से जिले में सनसनी फैल गई है.

जबलपुर। जिले में बीते दिनों कुख्यात बदमाश शुभम बागरी ने पुलिस की मौजूदगी में आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते जिले में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है. अपर सत्र न्यायाधीश हरीश वनवंशी ने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों के बयान भी दर्ज किए.

बदमाश शुभम बागरी की मौत की होगी न्यायिक जांच

बागरी का पोस्टमार्टम अपर सत्र न्यायाधीश की निगरानी में ही करवाया गया था. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत की थी. मामले में निलंबित किए गए साइबर टीम के सदस्यों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. शुभम बागरी को जो गोली लगी थी, वह उसके कान की ओर से घुसी और दूसरी तरफ कनपटी में छेद करते हुए साइबर टीम के वाहन में लगी थी. घटना के दौरान मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे.

गौरतलब है कि, शुभम बागरी हनुमानताल थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश था. जिसे मंगलवार की रात को आईजी सायबर सेल की टीम ने विजयनगर से पकड़ा था. पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए सिविल लाइन ले ही जा रही थी कि, उसने खुद को गोली मार ली. सिविल लाइन थाने में हुई इस घटना के बाद से जिले में सनसनी फैल गई है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 1:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.