जबलपुर। जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर लोगों ने आज पूरा दिन घर में रहकर ही गुजारा. पांच बजते ही लोगों ने अपने छतों पर आकर पुलिस प्रशासन और अस्पताल में काम करने वाले लोगों के सम्मान में घंटियां, तालियां और बर्तन बजाए.
राजगढ़। कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज जनता कर्फ्यू का लोगों ने भरपूर सहयोग किया. जिले की नरसिंहगढ़ तहसील और आसपास के ग्रामीणों इलाको में भी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा. इस दौरान शाम पांच बजे ही जनता कर्फ्यू के सम्मान में लोगों ने अपने-अपने घरों की बालकनी और दरवाजे के बाहर ताली, थाली और घंटी बजाकर देश में सेवा कर रहे हैं पुलिस व डॉक्टरो को इस तरह सम्मानित किया.
ग्वालियर। शहर में जनता कर्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे लोगों ने खुले मन से अपने घरों से निकलकर उन लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है, जो कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के संक्रमण के खतरे के दौरान भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रह रहें. लोगों का मानना है कि जो लोग तमाम तरह के जोखिम उठाकर आमजन के लिए काम कर रहे हैं उन्हें सबको खुले मन से धन्यवाद करना चाहिए.
दमोह। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर रविवार को जबेरा में व्यापक रूप से देखने को मिला. जहां जबेरा बंद पूर्णता सफल रहा. सुबह से ही समस्त दुकानें बंद रहीं. वही शाम पांच बजे नगरवासी अपने घर के बाहर सड़कों और छतों पर बाहर निकलकर हाथों में थाली,घंटी लेकर ताली और शंख बजाते नजर आए.
जनता के कर्फ्यू को जबेरा की जनता ने भरपूर सहयोग किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच सीएचसी जबेरा लाकर की जा रही है.
देवास। जनता कर्फ्यू का आज लोगों ने भरपूर समर्थन किया और जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. सरकार की मंशा अनुसार देवास के हाटपीपल्या सहित आसपास शाम 5 बजे लोगों ने अपने घरों के बाहर और छतों पर घंटियां बजाकर और शंखनाद ध्वनि कर जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन करने की ओर इशारा किया. मंदिरों में भी झालर, घंटियां और शंखों की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हुआ.
मुरैना। घातक कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज जनता कर्फ्यू के दौरान जिले की जौरा तहसील के बाजार पूरी तरह बंद रहे. इस दौरान नागरिकों ने अपने घरों में कैद रहकर जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया. मुहिम के तहत नागरिकों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर कोरोना से बचाव के लिए संघर्ष करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का शंख, थाली एवं तालियां बजाकर अभिवादन किया.