जबलपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी समर चल रहा है. प्रदेश की आठ विधानसभाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं. जिन पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई है. इन्हीं में से एक विधानसभा जबलपुर की पश्चिम विधानसभा है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह को चुनाव मैदान में उतरा गया है. राकेश सिंह ने गुरुवार को जबलपुर से संवाददाता विश्वजीत सिंह ने बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री व प्रत्याशी तरुण भनोट पर कई आरोप भी लगाए.
कोई पिच छोटी नहीं होती: राकेश सिंह से जब पूछा गया कि वह अब तक लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं. क्या यह उनके लिए छोटी पिच नहीं है. इस सवाल के जवाब में राकेश सिंह ने कहा कि लगातार खेलने वाले के लिए पिच छोटी और बड़ी नहीं होती. महत्वपूर्ण बात यह है कि आप खेलते किस तरह हो, राकेश सिंह का कहना है कि उन्होंने हमेशा विकास की राजनीति की है और पश्चिम विधानसभा में भी अपने विकास के आधार पर ही लोगों से वोट मांग रहे हैं.
तरुण भनोट पर लगाए आरोप: चुनाव जब शुरू हुआ था, तब इस बात पर काफी चर्चा हो रही थी कि सांसद रहते हुए राकेश सिंह लोगों से कम मिल पाए थे. इसलिए उनकी जनता से दूरियां थी. इस सवाल के जवाब पर राकेश सिंह ने मौजूदा कांग्रेस विधायक तरुण भनोट पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरे पास पर्याप्त समय रहा और मैं लोगों से मिला भी, लेकिन अभी मैं चुनाव प्रचार के दौरान जब जनता से बात कर रहा हूं तो लोग कह रहे हैं की मौजूदा विधायक क्षेत्र से गायब रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में मात्र 18 वार्ड हैं, उनमें से कई वार्डों में हुए कई दिनों से गए ही नहीं.
पश्चिम विधानसभा के लिए विजन डॉक्युमेंट: राकेश सिंह का दावा है कि जबलपुर के बारे में कहा जाता था कि जबलपुर एक बड़ा गांव है. इस बड़े गांव की छवि को एक महानगर बनने में मेरा ही विजन डॉक्यूमेंट काम आया. राकेश सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने पहले चुनाव में जो विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था. उसी के अनुसार जबलपुर का विकास हुआ और आज जबलपुर एक महानगर की शक्ल में विकसित हुआ है. इस बार राकेश सिंह ने पश्चिम विधानसभा के विकास के लिए भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है.
जिसमें नर्मदा के ग्वारीघाट और तिलवारा घाट को सरयु के घाटों की तर्ज पर विकसित करने की बात कही है. इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में सब्जी मंडी को व्यवस्थित करना पश्चिम विधानसभा में जल की स्थिति को रोकना और यहां के पुराने तालाबों का सौंदर्यीकरण करना.
पार्टी तय करेगी भूमिका: राकेश सिंह से जब पूछा गया कि मध्य प्रदेश के आठ सांसदों को चुनाव मैदान में उतर गया है. इन्हीं में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है. यदि भारतीय जनता पार्टी जीतती है, तो क्या अभी खुद को बतौर मुख्यमंत्री देख पा रहे हैं, या उनकी नजर में किसे मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें जिस भूमिका में चाहेगी, उसमें रखेगी अभी पार्टी ने उन्हें दायित्व दिया है कि वह जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ें. इसलिए वह चुनाव लड़ रहे हैं यदि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है तो फिर यह नेतृत्व तय करेगा कि किस किस भूमिका में भेजना है. हालांकि उन्होंने ना तो इस बात से नकारा कि वे दौड़ में नहीं है और ना ही इस बात को स्वीकारा कि वे किसी दौड़ में हैं.