जबलपुर। पुलिस ने चोर की निशानदेही परसोने - चांदी के जेवर सहित करीब 11 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है. पूर्व में हुईं इन सभी 7 चोरी की वारदात को लेकर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी. नकबजनी का खुलासा करने में पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एवं एफएसएल टीम की भूमिका अहम रही है.
एसपी ने गठित की थी टीम : एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, टीआई गढ़ा राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की थी. नकबजनी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त को रमाकांत नेमा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित वैष्णोदेवी गया था. वापस आया तो घर का ताला टूटा मिला. चोर आलमारी से लाखों के सोने के जेवरात एवं 50 हजार रुपए नगद ले गए. 2 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चोरी करने की फिराक में घूम रहा है.
चोरी की सात वारदात करना स्वीकारा : गढ़ा पुलिस ने घेराबंदी कर संदेह के आधार पर उसे थाना लेकर आई. पूछताछ में संदेही ने शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी करना कबूल किया है. पकड़े गए चोर का नाम खेम सिंह उर्फ संजय मरावी है. वह थाना क्षेत्र गढ़ा, गोरखपुर, मदनमहल तथा लार्डगंज के क्षेत्र में ऑटो चलाता था. इन्हीं क्षेत्र के घरों में वह रेकी कर चोरी करता था. चोरी का खुलासा करने में टीआई गढ़ा राकेश तिवारी, एसआई बृजेंद्र तिवारी, मदन सिंह मरावी, विजय शुक्ला, राजेश शुक्ला, प्रशांत शुक्ला , सचिन मेहरा, संतोष जाट, रामेश्वर मिश्रा , शंकर पांडे, अजय यादव सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही है.
Ujjain Crime News: जीआरपी ने 3 चोर को किया गिरफ्तार, सावन महीने में चोरी को दिया था अंजाम
इन चोरी का हुआ खुलासा : थाना गोरखपुर क्षेत्र में करीब 20 माह पहले हाथीताल में हुई चोरी का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही हाथीताल कॉलोनी के पुराने पोस्ट आफिस के पास से एक सूने मकान में करीब 14-15 माह भी इसी ने चोरी की थी. थाना गोरखपुर क्षेत्र में ही करीब 2 माह पहले पंजाबी बरात घर के पास में हुई चोरी हुई थी. करीब 10 माह पहले मदनमहल क्षेत्र में शुक्ला नगर के एक सूने मकान में वारदात की थी. करीब 9 माह पहले लार्डगंज क्षेत्र में रानीताल तालाब के किनारे एक सूने मकान तो निशाना बनाया था. थाना गोरखपुर क्षेत्र के राम मंदिर के पास बी चोरी. Jabalpur thief caught, Goods of Rs 11 lakh seized