जबलपुर। पंजाब के कुछ इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में की जा रही मांग का जबलपुर के सिख समाज ने विरोध किया है. जबलपुर सिख समाज के सभी गुरुद्वारा के प्रधानों ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर खालिस्तान की मांग करने वालों को गिरफ्तार किए जाने की आवाज बुलंद की है. जबलपुर सिख समाज के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि सोची समझी साजिश के तहत खालिस्तान की मांग की जा रही है और वे इस मांग से इत्तेफाक नहीं रखते क्योंकि उन्हें शहर प्रदेश और देश प्यारा है लिहाजा वे खालिस्तान का समर्थन नहीं करते. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि पंजाब प्रांत पूरी तरह से शांत हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो खालिस्तान की मांग को हवा दे रहे हैं.
इंदिरा गांधी चुकाई कीमत: पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने कहा है कि खालिस्तान के समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के नाम पत्र भी जारी किया है. बीते दिन खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने बयान दिया था. जिसमे खालिस्तानी समर्थक ने कहा था कि जब लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकते हैं तो हम खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकते. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खालिस्तान का विरोध करने की कीमत चुकाई थी. हमें कोई भी नहीं रोक सकता, फिर चाहे वह PM मोदी हो, अमित शाह या भगवंत मान. जिसके बाद से खालिस्तान एक बार फिर चर्चा में आ गया.
Also Read: एमपी राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें |
भोपाल जाएगा प्रतिनिधि मंडल: इससे पहले 3 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर एक साल तक चले किसानों के आंदोलन के दौरान भी सोशल मीडिया खालिस्तान से जुड़े हैशटैग से भर गया था. आगामी 14 मार्च को राजधानी भोपाल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आ रहे हैं. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि भोपाल में सिख समाज का प्रतिनिधि मंडल पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलकर खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करेगा.