जबलपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर की दो रोप वे परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है. 2 माह में इनके सर्वे का काम पूरा करके इनके निर्माण की प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही जा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा एक पत्र सांसद राकेश सिंह को लिखा है जिसमें इन 2 परियोजनाओं के सर्वे की बात कही गई है. बता दें जबलपुर में एक सिविक सेंटर से बलदेवबाग और दूसरा रामपुर से ग्वारीघाट तक रोप-वे बनाने की परियोजना की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसको अब मंजूरी मिल गई है.
-
मेरी मांग पर मा.केंद्रीय मंत्रीश्री @nitin_gadkari जी ने जबलपुर में दो रोप वे परियोजनाओं को अन्तिम रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लगभग 2माह मे इसका DPR तैयार होने की संभावना हैं, ये दोनो रोव-वे परियोजनाएं जबलपुर मे ट्रैफिक के बढ़ते हुए दबाव को कम करने में उपयोगी साबित होगी। 1️⃣ pic.twitter.com/0YARxLiv32
">मेरी मांग पर मा.केंद्रीय मंत्रीश्री @nitin_gadkari जी ने जबलपुर में दो रोप वे परियोजनाओं को अन्तिम रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 29, 2023
लगभग 2माह मे इसका DPR तैयार होने की संभावना हैं, ये दोनो रोव-वे परियोजनाएं जबलपुर मे ट्रैफिक के बढ़ते हुए दबाव को कम करने में उपयोगी साबित होगी। 1️⃣ pic.twitter.com/0YARxLiv32मेरी मांग पर मा.केंद्रीय मंत्रीश्री @nitin_gadkari जी ने जबलपुर में दो रोप वे परियोजनाओं को अन्तिम रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) July 29, 2023
लगभग 2माह मे इसका DPR तैयार होने की संभावना हैं, ये दोनो रोव-वे परियोजनाएं जबलपुर मे ट्रैफिक के बढ़ते हुए दबाव को कम करने में उपयोगी साबित होगी। 1️⃣ pic.twitter.com/0YARxLiv32
10 किलोमीटर से ज्यादा होगी दोनों रोप-वे की लंबाईः जबलपुर में सांसद राकेश सिंह ने दोनों रोप-वे परियोजनाओं के बारे में मांग की थी. उनमें से एक जबलपुर के सिविक सेंटर से शुरू होकर तुलाराम चौक बड़ा फुहारा से होते हुई बलदेवबाग पहुंचेगा. इस पूरे इलाके में मात्र 15 से 20 फिट की रोड है, इसलिए इस इलाके में यातायात के दबाव को कम करने के लिए इस परियोजना को शुरू किया जा रहा है. वहीं, दूसरा रोप-वे जबलपुर के रामपुर चौराहे से शुरू होकर ग्वारीघाट तक जाएगी. इसमें नर्मदा नदी का दर्शन और यात्रा करने वाले लोगों की जरूरत को देखते हुए शुरू किया जा रहा है. इन दोनों रोप-वे की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा होगी.
ये भी पढ़ें :- |
देश का दूसरा शहर बनेगा जबलपुरः फिलहाल भारत में लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा बस का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बाद कुछ जगहों पर मेट्रो रेल भी चल रही है. केवल बनारस में पौने 4 किलोमीटर के लिए एक रोप वे का निर्माण किया जा रहा है. इस तरीके से बनारस देश का पहला शहर है, जहां स्थानीय यातायात के दबाव को कम करने के लिए रोप-वे का प्रयोग किया गया, लेकिन अब जबलपुर में यदि यह दोनों परियोजनाएं शुरू होती हैं तो जबलपुर भी देश का दूसरा शहर बन जाएगा, जहां रोप-वे के जरिए शहर के भीतर लोग एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे.