ETV Bharat / state

ज्वैलर्स को लूटने की योजना बना रहे थे पांच बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने निर्माणाधीन मकान पर घेराबंदी कर लूट की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गये.

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:56 PM IST

लूटने की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू कुदवारी के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ हथियारबंद बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे हैं. जिस पर गोहलपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई और मकान की घेराबंदी कर हथियारों के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा.

लूटने की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीमें योजनाबद्ध तरीके से निर्माणाधीन मकान पर पहुंची, जहां टीम को कुछ आवाजें सुनाई दी. जिससे मालूम पड़ा कि आरोपी अमखेरा रोड पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान लूटने का प्लान बना रहे थे. तभी तीनों टीमों ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कूछ आरोपी भागने में सफल रहे.


पकडे गये आरोपी चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन, राजू उर्फ मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शाहिद उर्फ पिस्टल के पास से काफी मात्रा में खतरनाक हथियार बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भागने वाले साथियों का नाम चांद और नद्दू उर्फ नदीम बताया है.


जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन पहले भी गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चार जिंदा कारतूस, बम, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल सहित आरी, हथौड़ी, प्लास्टिक की रस्सी, पेचकस, चाइनीज चाकू और सब्बलनुमा सरिया बरामद किया गया है.

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू कुदवारी के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ हथियारबंद बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे हैं. जिस पर गोहलपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई और मकान की घेराबंदी कर हथियारों के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा.

लूटने की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीमें योजनाबद्ध तरीके से निर्माणाधीन मकान पर पहुंची, जहां टीम को कुछ आवाजें सुनाई दी. जिससे मालूम पड़ा कि आरोपी अमखेरा रोड पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान लूटने का प्लान बना रहे थे. तभी तीनों टीमों ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कूछ आरोपी भागने में सफल रहे.


पकडे गये आरोपी चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन, राजू उर्फ मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शाहिद उर्फ पिस्टल के पास से काफी मात्रा में खतरनाक हथियार बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भागने वाले साथियों का नाम चांद और नद्दू उर्फ नदीम बताया है.


जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन पहले भी गंभीर अपराधों में जेल जा चुका है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चार जिंदा कारतूस, बम, एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल सहित आरी, हथौड़ी, प्लास्टिक की रस्सी, पेचकस, चाइनीज चाकू और सब्बलनुमा सरिया बरामद किया गया है.

Intro:जबलपुर
जबलपुर एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 3 दिनों के भीतर दो डकैतों के गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।कटंगी के बाद अब गोहलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना परथाना गोहलपुर मे आज दिनांक 02-09-19 को देर रात विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कुदवारी के पास निर्माणाधीन मकान मे 05-06 हथियारबंद लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है। Body:घेराबंदी हेतु तीन टीमें बनायी गयी एवं योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बतायेनुसार निर्माणाधीन मकान के पास छिपते हुए पहुॅची  टीम को कुछ लोगो की आवाजें सुनाई दी जो आपस मे अमखेरा रोङ स्थित ज्वेलर्स की दुकान मे डकैती डालने की बात कर रहे थे।संदेहियो की बाते सुनकर तीनो पार्टियो ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे तीनो पार्टियों ने मिलकर 03 डकैतों को पकड लिया कुछ अँधेरे व झाङियों का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये। Conclusion:पकडे गये तीनों से जब नाम पता पूछा तो तीनों ने अपने नाम नुरूद्दीन,राजू और शाहिद बताये तथा भागने वाले अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ करने पर भागने वाले साथियो के नाम चांद और नद्दू उर्फ नदीम बताये।तलाशी लेने पर चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन कमर से एक देशी पिस्टल व पैंट की दाहिनी जेब मे  पिस्टल की मैग्जीन जिसमे 02 कारतूस लगे हुए है व बाँयी जेब मे एक सुअरमार बम तथा दाहिने हाथ मे लिये एक काले व आसमानी रंग के पिट्ठू बैग के अंदर लोहे की 1 आरी, 1 हथौङी, लाल रंग की प्लास्टिक की रस्सी, 2 पेचकस रखे मिला,  राजू उर्फ मो. आजाद 1 एक देशी कट्टा दाहिनी जेब में दो जिदां कारतूस, व हाथ में एक टार्च लिये मिला तथा मो. शाहिद उर्फ पिस्टल  1 चायनीज चाकू जिसमे एक छोटी टार्च लगी है, एक लोहे का सब्बलनुमा सरिया भी मिला।
बाईट.1-अमित सिंह..... एसपी ,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.