जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा मंगलवार को भारतीय सेना को धनुष तोप सौंपी गई है. फैक्ट्री को 114 तोप बनाने का ऑर्डर मिला था, जिसमें से फैक्ट्री ने 6 तोपें सेना के हवाले कर दी हैं. गौरतलब है कि धनुष, बेफोर्स तोप का अपग्रेडेड वर्जन है. यह तोप 80 प्रतिशत भारत में बनाई गई है और 38 से 40 किलोमीटर दूरी तक गोला फेंक सकती है.
माना जा रहा है कि जमीन से जमीन पर सबसे ज्यादा दूरी पर मार करने वाली यह दुनिया की पहली तोप है. खास बात यह है कि जबलपुर में इससे संबंधित आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, इसमें आयुध निर्माणी बोर्ड के कई अधिकारियों के आने की संभावना थी, लेकिन अचानक से इस कार्यक्रम को बदल दिया गया और इसकी मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी गई. इसके पीछे बीते दिनों जबलपुर में फैक्ट्री के एक अधिकारी एसके खतुआ की संदिग्ध हालत में मौत क वजह माना जा रहा है.
गौरतलब है कि धनुष तोप के निर्माण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था. बताया जा रहा था कि अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर धनुष तोप में घटिया सामान लगा दिया था. इस मामले में दो ठेकेदारों में विवाद भी हुआ था, इस मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है. एसके खतुआ से सीबीआई पूछताछ कर रही थी. इस मामले में कई अधिकारियों के नाम सामने आने की आशंका थी, लेकिन इसी बीच अचानक सूनसान इलाके में एसके खतुआ का शव पाया गया था. कयास लगाए जा रह हैं कि प्रबंधन ने इसी वजह से मीडिया को इस कार्यक्रम में आने से रोक दिया.