ETV Bharat / state

जबलपुर: गुपचुप तरीके से सेना को सौंपी गई धनुष तोप, मीडिया कवरेज पर भी लगाई गई रोक - Madhya Pradesh

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा मंगलवार को भारतीय सेना को धनुष तोप सौंपी गई है. फैक्ट्री को 114 तोप बनाने का ऑर्डर मिला था, जिसमें से फैक्ट्री ने 6 तोपें सेना के हवाले कर दी हैं.

धनुष तोप
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 11:29 PM IST

जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा मंगलवार को भारतीय सेना को धनुष तोप सौंपी गई है. फैक्ट्री को 114 तोप बनाने का ऑर्डर मिला था, जिसमें से फैक्ट्री ने 6 तोपें सेना के हवाले कर दी हैं. गौरतलब है कि धनुष, बेफोर्स तोप का अपग्रेडेड वर्जन है. यह तोप 80 प्रतिशत भारत में बनाई गई है और 38 से 40 किलोमीटर दूरी तक गोला फेंक सकती है.


माना जा रहा है कि जमीन से जमीन पर सबसे ज्यादा दूरी पर मार करने वाली यह दुनिया की पहली तोप है. खास बात यह है कि जबलपुर में इससे संबंधित आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, इसमें आयुध निर्माणी बोर्ड के कई अधिकारियों के आने की संभावना थी, लेकिन अचानक से इस कार्यक्रम को बदल दिया गया और इसकी मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी गई. इसके पीछे बीते दिनों जबलपुर में फैक्ट्री के एक अधिकारी एसके खतुआ की संदिग्ध हालत में मौत क वजह माना जा रहा है.

वीडियो

गौरतलब है कि धनुष तोप के निर्माण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था. बताया जा रहा था कि अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर धनुष तोप में घटिया सामान लगा दिया था. इस मामले में दो ठेकेदारों में विवाद भी हुआ था, इस मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है. एसके खतुआ से सीबीआई पूछताछ कर रही थी. इस मामले में कई अधिकारियों के नाम सामने आने की आशंका थी, लेकिन इसी बीच अचानक सूनसान इलाके में एसके खतुआ का शव पाया गया था. कयास लगाए जा रह हैं कि प्रबंधन ने इसी वजह से मीडिया को इस कार्यक्रम में आने से रोक दिया.

जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा मंगलवार को भारतीय सेना को धनुष तोप सौंपी गई है. फैक्ट्री को 114 तोप बनाने का ऑर्डर मिला था, जिसमें से फैक्ट्री ने 6 तोपें सेना के हवाले कर दी हैं. गौरतलब है कि धनुष, बेफोर्स तोप का अपग्रेडेड वर्जन है. यह तोप 80 प्रतिशत भारत में बनाई गई है और 38 से 40 किलोमीटर दूरी तक गोला फेंक सकती है.


माना जा रहा है कि जमीन से जमीन पर सबसे ज्यादा दूरी पर मार करने वाली यह दुनिया की पहली तोप है. खास बात यह है कि जबलपुर में इससे संबंधित आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, इसमें आयुध निर्माणी बोर्ड के कई अधिकारियों के आने की संभावना थी, लेकिन अचानक से इस कार्यक्रम को बदल दिया गया और इसकी मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी गई. इसके पीछे बीते दिनों जबलपुर में फैक्ट्री के एक अधिकारी एसके खतुआ की संदिग्ध हालत में मौत क वजह माना जा रहा है.

वीडियो

गौरतलब है कि धनुष तोप के निर्माण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था. बताया जा रहा था कि अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर धनुष तोप में घटिया सामान लगा दिया था. इस मामले में दो ठेकेदारों में विवाद भी हुआ था, इस मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है. एसके खतुआ से सीबीआई पूछताछ कर रही थी. इस मामले में कई अधिकारियों के नाम सामने आने की आशंका थी, लेकिन इसी बीच अचानक सूनसान इलाके में एसके खतुआ का शव पाया गया था. कयास लगाए जा रह हैं कि प्रबंधन ने इसी वजह से मीडिया को इस कार्यक्रम में आने से रोक दिया.

Intro:एसके खतुआ हत्याकांड मामले की वजह से गुपचुप तरीके से सौंपी गई सेना को धनुष तोप 6 धनुष तोप सौपे जाने की सुचना


Body:जबलपुर में आज जी सी एफ फेक्टरी में गुपचुप तरीके से धनुष तोप सेना को सौपी गयी इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया सूत्रों के हवाले से खबर मिली हैं कि जी सी एफ ने छह धनुष तोप सेना को सौपी गयी हैं

गौरतलब है कि धनुष तो बेफोर्स तोप का अपग्रेडेड वर्जन है यह तोप 80% तक भारत में बनाई गई है और लगभग 38 से 40 किलोमीटर तक गोला फेक सकती है ऐसा माना जा रहा है कि यह अब तक की जमीन से जमीन पर गोला फेंकने में सबसे ज्यादा दूरी कवर करने वाली दुनिया की इकलौती मशीन है आयुध निर्माणी यों को 114 तोप बनाने का ऑर्डर दिया गया है इनमें से छह तोप सेना को सौंपी गई हैं

जबलपुर में आज इस आयोजन को बड़े पैमाने पर किया जा रहा था इसमें जीसीएफ ओ एफ के और आयुध निर्माणी बोर्ड के कई अधिकारियों के आने की संभावना थी लेकिन अचानक से इस कार्यक्रम का कवरेज रोका गया क्योंकि बीते दिनों जबलपुर में जीसीएफ के एक अधिकारी एसके खतुआ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी दरअसल धनुष तोप के निर्माण में एक बड़ा घोटाला भी हुआ है अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर धनुष तोप में घटिया सामान लगा दिया था दो ठेकेदारों में इसमें विवाद हुआ तब मामला सामने आया और इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है एस के खतुआ से सीबीआई पूछताछ कर रही थी और कई अधिकारियों के नाम सामने आने की संभावना थी लेकिन इसी बीच अचानक से एक सुनसान इलाके में एसपी खतुआ का शव मिला इस मामले को लेकर अब तक आयुध निर्माणी प्रबंधन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है प्रबंधन को इसी बात का डर था इसलिए मीडिया को इस कार्यक्रम में आने से रोक दिया गया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.