जबलपुर। बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने अपने नामांकन पत्र में दिए एफिडेविट में लगभग 4 करोड़ 88 लाख रुपए की संपत्ति का विवरण दिया है. राकेश सिंह के अलग-अलग बैंकों में रकम जमा है. कुछ राशि निवेश भी की गई है. राकेश सिंह की परिवार के पास लगभग 50 लाख रुपए का सोना है. सांसद राकेश सिंह के पास लगभग ढाई करोड़ कीमत की व्यावसायिक और रिहायशी इमारतें हैं. वह एक रिवाल्वर और एक गन भी रखते हैं. इसके अलावा इनका पुश्तैनी व्यापार भी है, जिसमें वे अपने भाई के साथ शामिल संपत्ति में हैं. जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई गई है.
सुशील इंदु तिवारी की संपत्ति : जबलपुर के पनागर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदू के पास कुल घोषित संपत्ति लगभग 12 करोड रुपए है. जो उन्होंने अपने नामांकन फार्म में दाखिल की है. वहीं उनके ऊपर लगभग 2 करोड रुपए की देनदारी भी है. सुशील तिवारी ज्यादातर कृषि भूमि शहरी संपत्तियां और ब्याज के जरिए पैसा कमाते हैं. सुशील तिवारी पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनके पास ज्यादातर पैसा रेंटल इनकम से आता है. वहीं, जबलपुर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी लखन लाल घनघोरिया ने 2008 में अपनी संपत्ति 2 करोड़ बताई थी, जो उनके वर्तमान एफिडेविट के अनुसार लगभग 20 करोड़ हो गई है.
लखन घनघोरिया के 2 करोड़ रुपये बैंकों में : लखन घनघोरिया और उनकी पत्नी के पास पिछले साल लगभग 30 लाख रुपए की आय हुई थी, जिस पर इन्होंने टैक्स दिया था. लखन घनघोरिया के पास लगभग 2 करोड़ रुपये नगद बैंकों में जमा हैं. इसके अलावा इनका तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा की वंशिका कंस्ट्रक्शन में लगभग 13 करोड रुपए का निवेश है. लखन घनघोरिया ने दूसरे अन्य लोगों को लगभग 50 लाख रुपया दिया हुआ है. उनके परिवार के पास 20 लख रुपए का सोना और लगभग डेढ़ लाख रुपए की चांदी है. अचल संपत्ति में लखन घनघोरिया ने जो घोषणा पत्र में बताया है, उसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है. घनघोरिया को बैंक का 3 करोड़ का ऋण भी चुकाना है. संपत्ति के अलावा लखन के पास एक फॉर्च्यूनर है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है. एक गन और एक रिवाल्वर भी है.
विनय सक्सेना के पास कई प्लॉट : जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार विनय सक्सेना नगद तो काम रखते हैं, उनके पास अलग-अलग अकाउंट में लगभग 12 लाख रुपये नगद हैं. लेकिन इनके पास 95 तोला सोना है. लगभग 29 एकड़ कृषि भूमि है और इन्होंने प्लॉट्स और शहरी प्रॉपर्टी में निवेश किया है. विनय सक्सेना के पास जबलपुर की नयागांव सोसाइटी में एक प्लॉट है. जबलपुर की समदड़िया मॉल में उनकी एक दुकान है. शताब्दीपुरम में दो डुप्लेक्स हैं. समदरिया रेजीडेंसी में एक डुप्लेक्स से शहर में अलग-अलग स्थान पर 4000 स्क्वायर फीट जमीन इन्होंने इस संपत्ति की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई है.
जबलपुर कैंट के भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी : अशोक रोहाणी 2022-23 में कुल आय 435697 रुपए थी. उनकी पत्नी की आय 350000 रुपए थी. अशोक रोहाणी के बैंक अकाउंट में 235000 है. अशोक रोहाणी ने म्यूचुअल फंड में 286000 का निवेश कर रखा है और बचत पत्र में 6 लाख 26 हजार रुपया जमा किया है. अशोक रोहाणी ने एक फॉर्म में पार्टनरशिप की है, जिसमें लगभग इन्होंने 16 लाख रुपये लगाया है. अशोक के पास 40 ग्राम सोना है जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपया है. इन्होंने एक जमीन भी खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 25 लाख है और अशोक रोहाणी के पास लगभग 3 करोड़ की आवासीय इमारतें हैं, जिसमें जबलपुर और भोपाल मे बंगला और फ्लैट हैं. अशोक रोहिणी को 75 लाख रुपए की देनदारी भी है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी अंचल सोनकर : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंचल सोनकर ने अपनी संपत्ति की जानकारी में बताया है कि उनके पास लगभग 4 करोड रुपए की संपत्ति है. सोनकर के पास कैश में 40 हजार हैं, जबकि उनके दो बैंकों में खाते हैं. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 1 लाख 22 हजार रुपए जमा हैं. उनकी पत्नी के पास कैश में 1 लाख और प्रत्याशी अंचल सोनकर के पास 50 ग्राम सोना भी है, जिसकी बाजार कीमत 3 लाख रुपए जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 40 तोला सोना और आधा किलो चांदी है. जिसकी बाजार कीमत 24 लाख 35 हजार रुपए है. अंचल सोनकर के बैंक की वित्तीय संस्थान और अन्य ऋण 31 लाख 36 हजार 335 रुपए हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास करीब साढ़े 46 लाख रुपए कर्ज हैं.