जबलपुर। निर्वाचन आयोग ने चुनाव को बोरिंग काम से हटकर उत्सव में तब्दील कर दिया है. हर बार निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र का आकर्षण बढ़ाने के लिए प्रयोग करता रहता है ताकि मतदान केंद्र आने वाले मतदाता उत्साह के साथ मतदान करें. जबलपुर में इस बार ग्रीन बूथ भी बनाए गए. इन ग्रीन बूथों को हरे कलर की पत्तियों से सजाया गया. हालांकि ये पत्तियां प्लास्टिक की हैं लेकिन मतदान केंद्र में बैठे अधिकारी का कहना है कि उनका उद्देश्य लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाना है. मतदाताओं में उत्सुकता बनी रहे, इसलिए यह प्रयोग किया जा रहा है.
14 ग्रीन बूथ बनाए : जबलपुर में ऐसे लगभग 14 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं, इसके अलावा अलग-अलग स्कूलों में बने मतदान केद्रों को नए-नए तरीके से सजाया गया है. इसमें स्थानीय बांस से बनी कलाकृतियां लगाई गई हैं. कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. सेंट एलसिस स्कूल में एक मतदान केंद्र में बहुत सुंदर लड़ी लगाई गई हैं. एनईएस लॉ कॉलेज में मतदान केंद्र को चुनरी से सजाया गया है. यहां मतदान करने आने वाले लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जबलपुर में कुल मिलाकर 18 लाख 71320 मतदाता 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने जबलपुर में 2132 बूथ बनाए हैं.
ALSO READ: |
सबसे कम मतदाता कैंट में : जबलपुर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें सबसे कम मतदाता कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार पाटन विधानसभा सीट पर हैं. यहां पर 19 लोगों ने दावेदारी की है. इसलिए निर्वाचन आयोग को यहां हर मतदान केंद्र पर दो मशीन लगाई हैं. जबलपुर में पिछली बार 71 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी. इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. जबलपुर में 991764 पुरुष मतदाता हैं और 919449 महिला मतदाता हैं. इस तरह से लगभग 72000 महिला मतदाता पुरुषों के अपेक्षा कम हैं.