जबलपुर। इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली ने युवाओं से कहा है कि नशा समाज में बहुत बड़ी बुराई है. युवाओं के इस लत से दूर रहना चाहिए. नशा लोगों की जिंदगी खराब कर रहा है. खली का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों से जुड़ना चाहिए. क्योंकि खेल के जरिए न केवल युवा सेहतमंद रहेंगे बल्कि देश भी तरक्की करेगा. बता दें कि जबलपुर के महाकौशल कॉलेज के बॉक्सिंग ऑडिटोरियम में लोगों ने खली का गर्मजोशी से स्वागत किया. बच्चों ने खली के साथ फोटो खिंचवाई.
एशियन गेम्स में पदक विजेताओं को बधाई : खली ने एशियाई गेम्स में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. खली का कहना है कि जिन युवाओं ने एशियाई गेम्स में पदक जीते हैं, वे सभी बधाई के पात्र हैं. जो लोग इस बार नहीं जीत पाए हैं उन्हें और कोशिश करनी चाहिए ताकि अगली प्रतियोगिताओं में वह देश के लिए पदक जीतकर आएं. जबलपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने के लिए खली आए थे. यह आयोजन मध्य प्रदेश अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन संस्कारधानी ने करवाया. चैंपियनशिप में जबलपुर में 6 से 8 अक्टूबर तक मेंस /विमेंस बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मध्यप्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप : एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण तन्खा एवं उपाध्यक्ष सार्थक सेठी ने बताया 35वीं मध्य प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ. खिलाड़ियों को खेल में जोश बना रहे, इसलिए विश्व विख्यात WWE रेसलर ग्रेट खली व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट अजय सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास के जरिए इनाम दिलवाए गए. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में जोरदार प्रदर्शन किया. इस आयोजन में ओवरऑल जबलपुर की टीम विजयी रही.