जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्र में बीते कई सालों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर लोग रहे हैं, जहां कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रसाशन ने बीते 2 दिनों पहले हटा दिया. सभी करीब 100 परिवारों को प्रशासन द्वारा राजस्व निर्माण मंडल महाराजपुर के चांटी में वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई थी. लेकिन बीते दिन बारिश होने की वजह से अस्थाई घरों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इसी के विरोध में आज विस्थापित परिवार के लोगों ने सड़कों पर चक्का जाम कर दिया और अपना विरोध जताया.
अवस्थाओं से नाराज विस्थापित लोगों ने जताई नाराजगी: दरअसल माढ़ोताल के मनमोहन नगर स्थित पन्नी मोहल्ला में करीब 20 वर्षों से झुग्गी बनाकर रह रहे लोगों को शनिवार को हटा दिया गया. यह कार्रवाई हाईकोर्ट और राज्य शासन के निर्देश पर की गई. यहां रहने वाले करीब 100 परिवारों के 400 लोगों को प्रशासन द्वारा राजस्व निर्माण मंडल महाराजपुर के चांटी में वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन जिस जगह पर इन सैकड़ों परिवारों को विस्थापित किया जा रहा है. वहां मूलभूत सुधार नहीं है. बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. अवस्थाओं से नाराज होकर सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.
Also Read |
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को पूरा करने का दिया पूरा भरोसा: वहीं लोगों का कहना है कि "प्रशासन ने बिना सोचे समझे गरीब परिवारों को शहर से दूर स्थापित कर दिया है. इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. वर्तमान में रहने को छत तक नहीं है, ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के साथ जीवन बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है." फिलहाल धरना प्रदर्शन तो खत्म हो गया लेकिन लोगों की परेशानियां हल नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को पूरा करने का आश्वासन जरूर दिया है.