जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं. सड़क पर उतरकर लोगों से अतिक्रमण हटाने के लिए बोल रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं कि यदि अपने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया तो सामान जब्ती की जाएगी. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उनकी चेतावनी का असर था कि चौराहे पर एक ठेला तोड़ दिया गया. वहीं शुक्रवार को महापौर उन गोपालको के खिलाफ नजर आए जो गायें तो पालना चाहते हैं लेकिन उनकी देखभाल नहीं करना चाहते.
मवेशी पालकों को हिदायत : उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि गाय पालन अच्छी बात है लेकिन इन्हें घर में बांधकर रखें. सड़क पर छोड़ने से जानवर लोगों के आवागमन में बाधा पैदा करते हैं. महापौर ने हिदायत दी है कि यदि लोगों ने जानवरों को अपने घरों में रखना नहीं शुरू किया तो वे इन्हें उठाकर हाका गैंग के माध्यम से शहर के बाहर छुड़वा देंगे. शुक्रवार को महापौर खुद हाका गैंग के साथ निकले और उन्होंने जानवरों को पकड़ा. महापौर का कहना है कि सड़क पर घूमते जानवरों को पकड़ना कठिन काम है. इसमें रोज नगर निगम के कर्मचारी घायल होते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी : महापौर ने उन लोगों को हिदायत दी है जिनके जानवरों की जब्ती बनने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों को धमकाते हैं. महापौर का कहना है कि यदि अब किसी ने धमकी दी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार सफाई के मामले में पहला पुरस्कार जीत रहा है. ऐसा नहीं है कि जबलपुर में यह क्षमता नहीं है लेकिन यहां के लोग अपने शहर को लेकर संजीदा नहीं हैं. वह सरकारी जगह और संसाधन का दुरुपयोग करना चाहता है.