जबलपुर| पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट का विरोध लगातार जारी है. जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल कर अपना विरोध जताया था, वहीं शनिवार को भी उनका विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन इसविरोध के बीच जूनियर डॉक्टर्स काम भी कर रहे हैं.
क्या है मामला
- मंगलवार को एक हॉस्पिटल में एक इंटर्न डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरु कर दी.
- कोलकाता में पिछले 5 दिनों से चल रहा जूनियर डॉक्टरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं प्रदेश में भी डॉक्टर्स लगातार विरोध कर रहे हैं.
- पश्चिम बंगाल में हुई घटना का विरोध करते हुए लेकर अपनी आगामी रूपरेखा बताते हुए जूनियर डॉक्टर्स के अध्यक्ष अमरेंद्र वर्मा ने कहा, कि हम भले ही काम पर लौट आए हैं पर हमारा विरोध लगातार जारी रहेगा.
- जूनियर डॉक्टर्स ने पश्चिम बंगाल सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर सोमवार तक कोई निर्णय सरकार ने नहीं लिया तो प्रदेश के समूचे जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे.
- जबलपुर में 300 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर सहित इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर भी हैं.
- जूनियर डॉक्टर्स के साथ आगामी समय में सीनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर जा सकते हैं.
- जबलपुर का मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है, ऐसे में अगर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी तो स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाएगी.