ETV Bharat / state

Jabalpur Loot: नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर किया हमला, 65 लाख की लूट - बदमाशों ने व्यापारी के हाथ में चाकू मारा

जबलपुर जिले में गुरुवार रात को एक सर्राफा व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया. सोने-चांदी के गहने समेत 65 लाख की लूट बताई जा रही है. बदमाशों ने व्यापारी के हाथ में चाकू से वार भी किया, जिससे वह जख्मी हो गया. पुलिस को बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

attack bullion trader loot 65 lakhs
नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर किया हमला, 65 लाख की लूट
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:18 AM IST

नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर किया हमला, 65 लाख की लूट

जबलपुर। संस्कारधानी में अब अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता चला जा रहा है. आए दिन बदमाश लूट, चोरी, डकैती हत्या से लेकर हर तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस चौराहों पर खड़े होकर बाइक एवं कार सवारों को रोक रोक कर सिर्फ वसूली में लगी है. जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम तेवर में गुरुवार रात करीब 10 बजे सर्राफा व्यापारी से चाकू की नोंक पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने व्यापारी की बाइक, सोना, चांदी सहित नगदी सहित करीब 65 लाख रुपए का सामान लूट लिया.

रात 10 बजे की घटना : सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच सहित घटना की जांच कर रहे हैं. दरअसल, भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के तेवर निवासी मोनू और ओम प्रकाश सोनी की गढ़ा क्षेत्र में प्रीती ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं. रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद मोनू अपने घर तेवर जा रहे थे. मोनू अपने साथ दुकान में रखी 20 किलो चांदी, 800 ग्राम सोना एवं 80 हजार रुपए नगद लेकर घर जा रहे थे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बाइक में टक्कर मारी और लूट लिया : इसी दौरान अचानक पीछे से बाइक में आये नकाबपोश बदमाशों ने पीछा करते हुए घर से 1 किलोमीटर पहले ही मोनू की बाइक में टक्कर मारते हुए नीचे गिरा दिया और चाकू से हमला किया. इसके बाद बदमाश मोनू की बाइक एवं सोना चांदी लेकर फरार हो गए. लूटे गए सामान की करीब 65 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. वहीं बदमाश द्वारा हमले में मोनू को हाथ में चाकू लगने से चोट आई है. जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भेजा गया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस के आला अधिकारी सहित आसपास के थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. खास बात यह है कि गढ़ा से लेकर तेवर तक सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं, जो सभी बंद पड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.

नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पर किया हमला, 65 लाख की लूट

जबलपुर। संस्कारधानी में अब अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता चला जा रहा है. आए दिन बदमाश लूट, चोरी, डकैती हत्या से लेकर हर तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस चौराहों पर खड़े होकर बाइक एवं कार सवारों को रोक रोक कर सिर्फ वसूली में लगी है. जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम तेवर में गुरुवार रात करीब 10 बजे सर्राफा व्यापारी से चाकू की नोंक पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने व्यापारी की बाइक, सोना, चांदी सहित नगदी सहित करीब 65 लाख रुपए का सामान लूट लिया.

रात 10 बजे की घटना : सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच सहित घटना की जांच कर रहे हैं. दरअसल, भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के तेवर निवासी मोनू और ओम प्रकाश सोनी की गढ़ा क्षेत्र में प्रीती ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं. रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद मोनू अपने घर तेवर जा रहे थे. मोनू अपने साथ दुकान में रखी 20 किलो चांदी, 800 ग्राम सोना एवं 80 हजार रुपए नगद लेकर घर जा रहे थे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बाइक में टक्कर मारी और लूट लिया : इसी दौरान अचानक पीछे से बाइक में आये नकाबपोश बदमाशों ने पीछा करते हुए घर से 1 किलोमीटर पहले ही मोनू की बाइक में टक्कर मारते हुए नीचे गिरा दिया और चाकू से हमला किया. इसके बाद बदमाश मोनू की बाइक एवं सोना चांदी लेकर फरार हो गए. लूटे गए सामान की करीब 65 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. वहीं बदमाश द्वारा हमले में मोनू को हाथ में चाकू लगने से चोट आई है. जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भेजा गया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी एवं पुलिस के आला अधिकारी सहित आसपास के थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. खास बात यह है कि गढ़ा से लेकर तेवर तक सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं, जो सभी बंद पड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.