ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में फिर पिछड़ा जबलपुर, सिटीजन फीडबैक अवार्ड से करना पड़ा संतोष

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जबलपुर एक बार फिर देश के टॉप-10 स्वच्छ शहरों में जगह नहीं बना पाया है. वहीं नगर पालिका परिषद सिहोरा को एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटीजन लैंड इनोवेशन कैटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

Ranking of Jabalpur in Cleanliness Survey 2020
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जबलपुर की रैंकिग
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:15 PM IST

जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जारी देश भर की रैंकिंग में एक बार फिर से जबलपुर शहर पिछड़ गया है. इस साल भी जबलपुर शहर टॉप टेन से बाहर हो गया है. हालांकि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल और ग्वालियर ने जरूर प्रदेश का नाम रोशन किया है, वहीं नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटीजन लैंड इनोवेशन कैटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जबलपुर की रैंकिग

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आज पुरस्कार प्रदान किया गया है. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण पर इस साल भी पिछड़े जबलपुर नगर निगम को नागरिक सक्रियता की भागीदारी के कारण मिले फीडबैक अवार्ड से ही संतोष करना पड़ा है.

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पिछड़ने को लेकर जबलपुर नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार का कहना है कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं गलती हुई है, लेकिन इस साल फिर से प्रयास किया जाएगा कि अच्छा सा अच्छा काम किया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों से सीख लेकर और अधिक मेहनत की जाएगी. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा जनता का सहयोग लेकर यह भी कोशिश की जाएगी कि जबलपुर की जनता की आदतों में स्वच्छता को लेकर परिवर्तन किया जाए. जिससे कि आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में जबलपुर टॉप में रहे.

केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिटीजन लैंड इनोवेशन कैटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग की दिशा में पहल करने के लिए सिहोरा के नागरिकों को बधाई भी दी है और अन्य नगरीय निकाय को भी जल संरक्षण की दिशा में सिहोरा का अनुकरण करने का आग्रह किया है. सिहोरा नगर पालिका परिषद को इस श्रेणी में राज्य में 11 और पश्चिम जोन में 67 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जारी देश भर की रैंकिंग में एक बार फिर से जबलपुर शहर पिछड़ गया है. इस साल भी जबलपुर शहर टॉप टेन से बाहर हो गया है. हालांकि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल और ग्वालियर ने जरूर प्रदेश का नाम रोशन किया है, वहीं नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटीजन लैंड इनोवेशन कैटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जबलपुर की रैंकिग

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आज पुरस्कार प्रदान किया गया है. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण पर इस साल भी पिछड़े जबलपुर नगर निगम को नागरिक सक्रियता की भागीदारी के कारण मिले फीडबैक अवार्ड से ही संतोष करना पड़ा है.

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पिछड़ने को लेकर जबलपुर नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार का कहना है कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं गलती हुई है, लेकिन इस साल फिर से प्रयास किया जाएगा कि अच्छा सा अच्छा काम किया जाए.

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली गलतियों से सीख लेकर और अधिक मेहनत की जाएगी. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा जनता का सहयोग लेकर यह भी कोशिश की जाएगी कि जबलपुर की जनता की आदतों में स्वच्छता को लेकर परिवर्तन किया जाए. जिससे कि आने वाले समय में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में जबलपुर टॉप में रहे.

केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिटीजन लैंड इनोवेशन कैटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग की दिशा में पहल करने के लिए सिहोरा के नागरिकों को बधाई भी दी है और अन्य नगरीय निकाय को भी जल संरक्षण की दिशा में सिहोरा का अनुकरण करने का आग्रह किया है. सिहोरा नगर पालिका परिषद को इस श्रेणी में राज्य में 11 और पश्चिम जोन में 67 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.