जबलपुर। कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद बढ़ते केसों को देखते हुए जबलपुर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क नहीं लगाने वाले 542 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 54 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला है. आईजी भगवत सिंह चौहान के निर्देश पर पुलिस ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया. जिस पर गाइडलाइन के पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक-एक हजार रुपए का फाइन किया गया.
- ईटीवी भारत के माध्यम से आईजी ने की अपील
जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए IG ने सभी लोगों से अपील की है कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतें. इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं जाने दें. जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
मान जाइए, वर्ना जान जाएगी ! कोरोना पर और सख्ती
- रात 10 बजे बंद होगा बाजार
राज्य सरकार के आदेश पर आईजी ने जबलपुर एसपी को निर्देशित किया है कि हर हाल में रात 10 बजे तक बाजार बंद हो जाना चाहिए और जो आदेश का उल्लंघन करता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही आईजी भगवत सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों से सत्त जुर्माना भी वसूला जाएगा.