जबलपुर। अपनी पत्नी की हत्या सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल हिस्ट्रीशीटर बबलू पंडा (History Sheeter Bablu Panda) की गुरुवार रात मंडला (Mandla) जिले के उदयपुर में 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या (Muredr) कर दी, आरोपियों ने पहले बबलू पंडा को गोली मारी, फिर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया.
सिपाही के Suicide Warning Post पर मचा बवाल! पुलिस लाइन के आरआई-बड़े बाबू पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि बबलू पंडा की पैसे के लेनदेन को लेकर तीन लोगों से विवाद हुआ, उसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर पहले बबलू पंडा के सीने में गोली मारी, उसके बाद धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं बीजाडांडी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, उधर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है.
कुख्यात बदमाश था बबलू पंडा
जबलपुर के अलावा आसपास के जिलों में मोस्ट वांटेड बबलू पंडा (Most Wanted Bablu Panda) एक कुख्यात अपराधी था, उसके ऊपर अपनी पत्नी सहित अपने दोस्त की हत्या करने एवं लूटपाट फिरौती की मांग सहित कई जघन्य अपराध दर्ज थे, बबलू पंडा के आतंक को लेकर जबलपुर पुलिस ने भी उसके ऊपर 30000 रुपए का इनाम घोषित किया था.
गोली मारने के बाद काट दिया गला
बीजाडांडी थाना प्रभारी राजेश बर्मन ने बताया कि उदयपुर स्थित एक ढाबा में हत्या किये जाने की खबर मिली थी, मौके पर जाकर देखा तो मृतक जबलपुर जिले का कुख्यात बदमाश बबलू पंडा निकला, मृतक और उसके साथियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते पहले बबलू पंडा को गोली मारी गई और जब वह नीचे गिर गया तो फिर धारदार हथियार से गले पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.