ETV Bharat / state

Jabalpur Fire News: कलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोग बुरी तरह झुलसे, तेज धमाके से धर्रा इलाका - एमपी हिंदी न्यूज

जबलपुर के संजय नगर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई, तेज धमाके से आसपास का इलाका धर्रा गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ तब कर्मचारी रंग तैयार कर रहे थे. इस हादसे में 3 कर्मचारी झुलस गए जिनमें एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire broke out in color factory
कलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 7:18 AM IST

कलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कलर पेंट बनाने की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे 3 कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. वहीं फैक्ट्री में आग की लपटें देख अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग एवं पुलिस को दी. जहां कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

Fire broke out in color factory
मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Satna के सबसे बड़े फर्नीचर गोदाम में भड़की आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

केमिकल में भड़क उठी आग: पूरे मामले में अधारताल सीएसपी प्रियंका करचाम ने जानकारी देते हुए बताया कि, अधारताल थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में एक पेंट कंपनी की फैक्ट्री है. जहां मंगलवार की देर रात पेंट बनाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान पेंट में मिलाए जा रहे केमिकल में अचानक से आग भड़क उठी. आग इस तरह से धधकी, कि वहां काम कर रहे केदारनाथ राय नामक कर्मचारी एवं दो अन्य लोग आग से बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. जिनमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. वहीं फैक्ट्री में रखा कई लाखों रुपए का केमिकल और कलर जलकर राख हो गया, जिसके कारण कई लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

पेंट बनाने में किया जाता है ज्वलनशील केमिकल्स का उपयोग: गौरतलब है कि पेंट निर्माण के दौरान ज्वलनशील केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, जो जरा सी चिंगारी मिलने पर धधक जाते हैं. इस अग्नि हादसे में भी ऐसा ही कुछ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि 3 दिन पहले रविवार को सतना के सबसे बड़े फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था.

कलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कलर पेंट बनाने की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे 3 कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. वहीं फैक्ट्री में आग की लपटें देख अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग एवं पुलिस को दी. जहां कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

Fire broke out in color factory
मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Satna के सबसे बड़े फर्नीचर गोदाम में भड़की आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

केमिकल में भड़क उठी आग: पूरे मामले में अधारताल सीएसपी प्रियंका करचाम ने जानकारी देते हुए बताया कि, अधारताल थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में एक पेंट कंपनी की फैक्ट्री है. जहां मंगलवार की देर रात पेंट बनाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान पेंट में मिलाए जा रहे केमिकल में अचानक से आग भड़क उठी. आग इस तरह से धधकी, कि वहां काम कर रहे केदारनाथ राय नामक कर्मचारी एवं दो अन्य लोग आग से बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. जिनमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. वहीं फैक्ट्री में रखा कई लाखों रुपए का केमिकल और कलर जलकर राख हो गया, जिसके कारण कई लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

पेंट बनाने में किया जाता है ज्वलनशील केमिकल्स का उपयोग: गौरतलब है कि पेंट निर्माण के दौरान ज्वलनशील केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, जो जरा सी चिंगारी मिलने पर धधक जाते हैं. इस अग्नि हादसे में भी ऐसा ही कुछ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि 3 दिन पहले रविवार को सतना के सबसे बड़े फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था.

Last Updated : Jan 18, 2023, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.