जबलपुर। कोरोना एक बार फिर डराने लगा है.पहली और दूसरी लहर में विषम परिस्थितियों का सामना कर चुका भारत विकसित देशों से बेहतर स्थिति में है. (abalpur Corona News) लेकिन फिर भी चीन समेत अमेरिका और अन्य देशों में बढ़ रहे कोरोना के मामले और मौतों ने सभी को फिर से अलर्ट मोड पर ला दिया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य महकमा चौकस हो गया है.
सतर्क रहने की जरूरत: क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया है कि कोरोना को लेकर डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. एहतियातन संभाग भर में टेस्टिंग किट रवाना कर दी गई है. ताकि निर्देश मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जा सके. बात वैक्सीनेशन की की जाए तो जबलपुर जिले में अब तक लगभग 50 लाख वैक्सीनेशन की डोज़ लगाए जा चुके हैं. जिले में अब तक पहली दूसरी और बूस्टर डोज़ मिलाकर कुल 50 लाख डोज़ लगाई जा चुकी है. पहली डो कुल 2235179 लोगो को लगी. दूसरी डोज कुल 2216311 लोगो को लगी. 493019 लोगो ने लगवाई बूस्टर डोज लगी है.
इतने लोगो ने लिया प्रिकॉशन डोज: पहली और दूसरी लहर के बाद आम लोगों ने कोरोनावायरस लगाने में तो काफी रुचि रखी, लेकिन बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लेने में आम लोगों ने काफी लापरवाही बरती है. आंकड़े बताते हैं कि मात्र 28 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लिया है. लोग अब कोरोना के प्रति बेपरवाह हो चले हैं.