जबलपुर। माढ़ोताल इलाके में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था.जिसमें पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ उसे जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी. (Jabalpur conversion case). पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे नाराज हिंदू संगठनों ने पुलिस थाने का घेराव किया और थाना परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया.
पीड़िता ने पति के खिलाफ की धर्मांतरण की शिकायत: मामले में पीड़ित नवविवाहित महिला की शादी आधारताल निवासी युवक के साथ 1 साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ माह बाद ही पति, पत्नी पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति की प्रताड़ना और बढ़ गई. दोनों ही हिंदू थे और दोनों की शादी भी हिंदू रीति रिवाज में हुई थी. महिला ने बताया कि, जब वो धर्म परिवर्तन के लिए नहीं मानी तो उससे मारपीट करने लगा. जबरदस्ती मांस बनाने और खाने के लिए दबाव बनाने लगा. महिला को उसका पति ईसाई धर्म अपनाने के लिए तरह तरह से प्रताड़ित करने लगा था. जिसके खिलाफ उसने पुलिस में शिकायत की थी. शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने काफी दिनों तक कार्रवाई नहीं की तो हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि,अगर वे 24 घंटें में इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर उनके कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिया है.
थाने में किया हनुमान चालीसा का पाठ : बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने युवती के परिजनों के साथ आधारताल थाने का घेराव किया है. कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर थाने में विरोध प्रदर्शन किया है, और धरने पर बैठ गए हैं(Jabalpur husband force change religion). उन्होंने पुलिस से इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की और धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.