ETV Bharat / state

MP Budget 2023: महंगाई डायन से हुई डार्लिंग... कांग्रेस MLA के बयान पर बवाल - एमपी बजट पर जबलपुर कांग्रेस विधायक का बयान

1 मार्च को मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में बजट पेश किया, इसके बाद जबलपुर में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने बयान दिया है. फिलहाल कांग्रेस विधायक के बयान पर वीडी शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 9:30 PM IST

महंगाई डायन से हुई डार्लिंग

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है और अब इस बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में बजट पेश किए जाने के बाद जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने गैस के बढ़ते हुए दाम को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि पहले तो महंगाई डायन थी, लेकिन अब वह डार्लिंग हो गई है.

सरकार ने जनता को पकड़ाया झुनझुना: लखन घनघोरिया का कहना है कि "जो गैस सिलेंडर पहले 450 में मिलता था, लेकिन अब उसके दाम 1150 रुपए हो गए हैं. बीजेपी के तमाम नेता और महिला नेत्रियां पहले तो 'महंगाई डायन खाए जात है' गाना गाते थे, लेकिन अब ऐसी कोई प्रतिक्रिया बीजेपी की ओर से सामने नहीं आती या ये भी कह सकते हैं कि शायद महंगाई डायन अब डार्लिंग हो गई है. शिवराज सरकार द्वारा पेश किया गया ये बजट साफ तौर पर चुनावी बजट है और वोटरों को लुभाने के लिए सरकार द्वारा जनता को झुनझुना देने के बराबर है."

मध्यप्रदेश के बजट से जुड़ीं अन्य खबरें भी पढ़ें

बजट के लिए ठीक भाषा इस्तेमाल करें कांग्रेस MLA: पूर्व केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस विधायक द्वारा बोले गए ऐसे शब्द चुटकुले लेने के लिए तो हो सकते हैं, लेकिन उन्हें गंभीरता के साथ बात करनी चाहिए, क्योंकि यह बजट है." बहरहाल कांग्रेस के विधायक का यह बयान राजनैतिक गलियारों में बवाल खड़ा करने के लिए काफी है, जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

महंगाई डायन से हुई डार्लिंग

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है और अब इस बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में बजट पेश किए जाने के बाद जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने गैस के बढ़ते हुए दाम को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि पहले तो महंगाई डायन थी, लेकिन अब वह डार्लिंग हो गई है.

सरकार ने जनता को पकड़ाया झुनझुना: लखन घनघोरिया का कहना है कि "जो गैस सिलेंडर पहले 450 में मिलता था, लेकिन अब उसके दाम 1150 रुपए हो गए हैं. बीजेपी के तमाम नेता और महिला नेत्रियां पहले तो 'महंगाई डायन खाए जात है' गाना गाते थे, लेकिन अब ऐसी कोई प्रतिक्रिया बीजेपी की ओर से सामने नहीं आती या ये भी कह सकते हैं कि शायद महंगाई डायन अब डार्लिंग हो गई है. शिवराज सरकार द्वारा पेश किया गया ये बजट साफ तौर पर चुनावी बजट है और वोटरों को लुभाने के लिए सरकार द्वारा जनता को झुनझुना देने के बराबर है."

मध्यप्रदेश के बजट से जुड़ीं अन्य खबरें भी पढ़ें

बजट के लिए ठीक भाषा इस्तेमाल करें कांग्रेस MLA: पूर्व केबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि "कांग्रेस विधायक द्वारा बोले गए ऐसे शब्द चुटकुले लेने के लिए तो हो सकते हैं, लेकिन उन्हें गंभीरता के साथ बात करनी चाहिए, क्योंकि यह बजट है." बहरहाल कांग्रेस के विधायक का यह बयान राजनैतिक गलियारों में बवाल खड़ा करने के लिए काफी है, जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.