ETV Bharat / state

कलेक्टर ने सहारा इंडिया की जमीन को किया अहस्तांतरण

जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने . सहारा इंडिया ग्रुप की सहायक और अनुषांगिक कंपनियों द्वारा तेवर व छीतापार में खरीदी गई 40 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के बेचने पर रोक लगा दी है.

Jabalpur Collector
कलेक्टर कार्यालय
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:44 PM IST

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सहारा इंडिया ग्रुप के निवेशकों के हितों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की. सहारा इंडिया ग्रुप की सहायक और अनुषांगिक कंपनियों द्वारा तेवर व छीतापार में खरीदी गई 40 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के बेचने पर रोक लगा दी है. इस बारे में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है.

Jabalpur Collector
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर

सहारा इंडिया की अचल संपत्तियों के विक्रय पर लगा प्रतिबंध

कलेक्टर ने सहारा इंडिया ग्रुप की क्रय की गई अचल संपत्तियों के बेचने पर प्रतिबंधित किया है. उसमें तेवर पटवारी हलका नंबर 18/9 के अंतर्गत 31.560 हेक्टेयर भूमि और ग्राम छीतापार पटवारी हलका नंबर 22 की 8.68 हेक्टेयर भूमि शामिल है. तेवर की भूमि सहारा ग्रुप की सहयोगी और अनुषांगिक कंपनियों मुंबई की अखिलेश रियल्टी एण्ड डेवलपमेंट, अलमिना स्टेट एण्ड डेवलपमेंट आलोक सेक्टर्स, अमरेश रियल्टी, अम्बुजा सेक्टर, अमृता रियलटी, अनन्या स्टेट एण्ड फाइनेंस, अंजना रियल्टी व अंकिता रियल्टी एण्ड डेव्हलपमेंट कंपनी द्वारा क्रय की गई थी. इसी तरह छीतापार की भूमि भी सहारा इंडिया ग्रुप की इन्ही सहयोगी एवं अनुषांगिक कंपनियों द्वारा क्रय की गई है.

जरूरत पड़ने पर सहारा इंडिया की संपत्ति की जा सकती है कुर्क

जबलपुर कलेक्टर ने आदेश में सहारा इंडिया ग्रुप की सहयोगी कंपनियों की तेवर व छीतापार स्थित भूमि को सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के खिलाफ सहारा इंडिया रियल स्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं अन्य के प्रकरण में पारित किये गये. आदेशानुसार भूमि के खसरों के अभिलेख के कैफियत कालम क्रमांक 12 में हस्तांतरणीय शेष विक्रय प्रयोजन हेतु अहस्तांतरणीय दर्ज करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोरखपुर को दिये हैं. साथ ही खसरा अभिलेख के कैफियत कालम में उक्त प्रविष्टि दर्ज कर तीन दिन के भीतर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं. कलेक्टर ने बताया कि निवेशकों के हितों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर सहारा इंडिया ग्रुप की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सहारा इंडिया ग्रुप के निवेशकों के हितों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की. सहारा इंडिया ग्रुप की सहायक और अनुषांगिक कंपनियों द्वारा तेवर व छीतापार में खरीदी गई 40 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के बेचने पर रोक लगा दी है. इस बारे में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है.

Jabalpur Collector
कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर

सहारा इंडिया की अचल संपत्तियों के विक्रय पर लगा प्रतिबंध

कलेक्टर ने सहारा इंडिया ग्रुप की क्रय की गई अचल संपत्तियों के बेचने पर प्रतिबंधित किया है. उसमें तेवर पटवारी हलका नंबर 18/9 के अंतर्गत 31.560 हेक्टेयर भूमि और ग्राम छीतापार पटवारी हलका नंबर 22 की 8.68 हेक्टेयर भूमि शामिल है. तेवर की भूमि सहारा ग्रुप की सहयोगी और अनुषांगिक कंपनियों मुंबई की अखिलेश रियल्टी एण्ड डेवलपमेंट, अलमिना स्टेट एण्ड डेवलपमेंट आलोक सेक्टर्स, अमरेश रियल्टी, अम्बुजा सेक्टर, अमृता रियलटी, अनन्या स्टेट एण्ड फाइनेंस, अंजना रियल्टी व अंकिता रियल्टी एण्ड डेव्हलपमेंट कंपनी द्वारा क्रय की गई थी. इसी तरह छीतापार की भूमि भी सहारा इंडिया ग्रुप की इन्ही सहयोगी एवं अनुषांगिक कंपनियों द्वारा क्रय की गई है.

जरूरत पड़ने पर सहारा इंडिया की संपत्ति की जा सकती है कुर्क

जबलपुर कलेक्टर ने आदेश में सहारा इंडिया ग्रुप की सहयोगी कंपनियों की तेवर व छीतापार स्थित भूमि को सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के खिलाफ सहारा इंडिया रियल स्टेट कार्पोरेशन लिमिटेड एवं अन्य के प्रकरण में पारित किये गये. आदेशानुसार भूमि के खसरों के अभिलेख के कैफियत कालम क्रमांक 12 में हस्तांतरणीय शेष विक्रय प्रयोजन हेतु अहस्तांतरणीय दर्ज करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोरखपुर को दिये हैं. साथ ही खसरा अभिलेख के कैफियत कालम में उक्त प्रविष्टि दर्ज कर तीन दिन के भीतर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं. कलेक्टर ने बताया कि निवेशकों के हितों की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर सहारा इंडिया ग्रुप की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.