जबलपुर। अपने भाई को स्कूल छोड़ने गए एक युवक को स्कूली छात्रों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करना उस समय महंगा पड़ गया, जब छात्रों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं चाकुओं से हमला कर घायल भी कर दिया. इसके बाद घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना के तीन दिन बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. इसके बाद ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्कूल के बाहर छात्रों में वाद विवाद: यह घटना 6 फरवरी सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. ओमती थाना क्षेत्र के रसल चौक स्थित महर्षि स्कूल जब एक 18 वर्षीय युवक संदेश अपने भाई श्रीकांत को स्कूल छोड़ने के लिए गया था. उसी दौरान स्कूल के बाहर छात्रों में वाद विवाद चल रहा था. तभी संदेश बीच बचाव करने लगा. स्कूल यूनिफार्म में आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने युवक पर लात घूंसों से मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद युवक को रक्तरंजिश हालत में देख सभी छात्र मौके से भाग खड़े हुए.
कार्रवाई की मांग: दूसरे बच्चों को स्कूल छोड़ने आए अभिभावकों ने इसकी सूचना पुलिस और युवक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. युवक के साथ मारपीट करने वाले सभी हमलावर छात्र महर्षि स्कूल के बताए जा रहे हैं. शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे घायल युवक के परिजनों का कहना है कि, मामले की गंभीरता से जांच की जाए और इसमें जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.