जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर की एक फेसबुक पोस्ट ने राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर सोमवार को शेयर करते हुए लिखा है कि- 'म.प्र. में शीघ्र राष्ट्रपति शासन संभावित'.
उनके पोस्ट करते ही ये चर्चा का विषय बन गया. हर व्यक्ति ये जानना चाह रहा था कि प्रदेश में क्या राष्ट्रपति शासन लागू होने वाला है और जीएस ठाकुर ने इस तरह का पोस्ट क्यों किया और इसका आधार क्या है?. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई में कहा कि मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था के जिस तरह से चरमरा गई है, उसे देखते हुए उन्होंने ये पोस्ट की थी.
जीएस ठाकुर ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर कमेंट करते हुए राष्ट्रपति शासन की बात लिखी है. उन्होंने माना कि उन्होंने ही पोस्ट शेयर की है. जबलपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव की बात हो या फिर सागर में दलित युवक की जिंदा जलाकर हत्या, इन तमाम घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश की आम जनता भयभीत है. बहरहाल भाजपा नगर अध्यक्ष के पोस्ट को कांग्रेस भी जवाब देने की तैयारी कर रही है.