ETV Bharat / state

Jabalpur Accident News: बेकाबू कंटेनर ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति और बेटी गंभीर घायल - जबलपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत

जबलपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार कंटेनर का कहर देखने को मिला. हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक्टिवा सवार लोगों को कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी व पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए (Woman died in accident in Jabalpur). पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त कर लिया है.

Container collided with Activa in jabalpur
कंटेनर ने एक्टिवा को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:06 AM IST

कंटेनर ने एक्टिवा को मारी टक्कर

जबलपुर। एक परिवार के लिए उस वक्त पारिवारिक समारोह की खुशियां मातम में बदल गई जब समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटा बायपास की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.

MP Road Accident नर्मदापुरम में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

रिश्तेदार के यहां जा रहा था परिवार: तिलवारा थाना के उप निरीक्षक लेखराम नाडोनिया ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार देर रात हनुमानताल थाना क्षेत्र के रहने वाला ओमप्रकाश साहू अपनी पत्नी कमला और बेटी अनन्या के साथ पारिवारिक समारोह में शामिल होने चौकीताल में एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी लम्हेटा बायपास पर तेज रफ़्तार कंटेनर की चपेट में ओमप्रकाश साहू की एक्टिवा आ गई, जिसमें गाड़ी सवार ओमप्रकाश की पत्नी कमला की मौत हो गई. जबकि ओमप्रकाश और उसकी बेटी अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गए.

कंटेनर चालक को लोगों ने पकड़ा: हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर फरार हो पाता इससे पहले आसपास मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया. लोगों ने हादसे की खबर तिलवारा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल तिलवारा पुलिस ने कंटेनर को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

दमोह में 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व सरपंच की मौत, शाजापुर में कंटेनर में घुसी कार

जबलपुर में ब्लैक स्पॉट कहां-कहां: जबलपुर में होम साइंस कॉलेज रोड पाटन, बाईपास से कटंगी बाईपास, चुंगी चौकी नंबर 1, ग्राम रोझा से उड़ना के बीच, चरगवां रोड, अंधमुक बायपास, लम्हेटा बायपास पर सबसे ज्यादा सड़क होते हैं. इसके साथ ही मनकेडी सुंदरादेहि, बल्लू तिराहा - ग्राम गोसलपुर, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की रोड, पौड़ी राजघाट कटंगी और सुहार नदी तिराहा पर गंभीर सड़क हादसे आए दिन होते रहते हैं. यहां लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

कंटेनर ने एक्टिवा को मारी टक्कर

जबलपुर। एक परिवार के लिए उस वक्त पारिवारिक समारोह की खुशियां मातम में बदल गई जब समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटा बायपास की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.

MP Road Accident नर्मदापुरम में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

रिश्तेदार के यहां जा रहा था परिवार: तिलवारा थाना के उप निरीक्षक लेखराम नाडोनिया ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार देर रात हनुमानताल थाना क्षेत्र के रहने वाला ओमप्रकाश साहू अपनी पत्नी कमला और बेटी अनन्या के साथ पारिवारिक समारोह में शामिल होने चौकीताल में एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी लम्हेटा बायपास पर तेज रफ़्तार कंटेनर की चपेट में ओमप्रकाश साहू की एक्टिवा आ गई, जिसमें गाड़ी सवार ओमप्रकाश की पत्नी कमला की मौत हो गई. जबकि ओमप्रकाश और उसकी बेटी अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गए.

कंटेनर चालक को लोगों ने पकड़ा: हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर फरार हो पाता इससे पहले आसपास मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया. लोगों ने हादसे की खबर तिलवारा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल तिलवारा पुलिस ने कंटेनर को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

दमोह में 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व सरपंच की मौत, शाजापुर में कंटेनर में घुसी कार

जबलपुर में ब्लैक स्पॉट कहां-कहां: जबलपुर में होम साइंस कॉलेज रोड पाटन, बाईपास से कटंगी बाईपास, चुंगी चौकी नंबर 1, ग्राम रोझा से उड़ना के बीच, चरगवां रोड, अंधमुक बायपास, लम्हेटा बायपास पर सबसे ज्यादा सड़क होते हैं. इसके साथ ही मनकेडी सुंदरादेहि, बल्लू तिराहा - ग्राम गोसलपुर, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की रोड, पौड़ी राजघाट कटंगी और सुहार नदी तिराहा पर गंभीर सड़क हादसे आए दिन होते रहते हैं. यहां लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.