जबलपुर। शहर के शहपुरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद की वजह से कुख्यात बदमाशों ने एक युवक के ऊपर गोलियां चलाई दी. गोली लगने से जिससे प्रदीप सिंह राजपूत नाम का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![Incident of Shahpura police station area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10320515_thumbna.png)
बदमाश अभिषेक सिंह ने चली युवक पर गोली
शहपुरा में प्रदीप सिंह राजपूत का क्षेत्र के बदमाश अभिषेक सिंह और उसके साथियों से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अभिषेक सिंह और उसके साथियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदीप सिंह राजपूत ने बचने का प्रयास किया, लेकिन उसे गोलियां लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल प्रदीप सिंह राजपूत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले की सूचना मिलने पर शहपुरा थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर देर रात तक चले सर्च अभियान में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज
फिलहाल मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह फरार है. अभिषेक सिंह के ऊपर कई आपराधिक मामले लंबित है. आरोपी अभिषेक सिंह कई बार पुलिस के ऊपर भी हमला कर चुका है. इस गोलीकांड के बाद पूरे शहपूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.