जबलपुर। चरगवां थाना पुलिस ने सिवनी खवासा बार्डर से लोडिंग ऑटो में शराब लेकर आ रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 45 पेटी देसी शराब जब्त की है. आरोपियों ने लोडिंग ऑटो में एक गुप्त दरवाजा बनाया था, जिसके अंदर अवैध शराब रखी थी. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कई दिनों से शहर के बाहर से शराब की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करने के लिए एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल, एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह और सीएसपी बरगी रवि चौहान के निर्देशन में चरगवां टीआई रीतेश पांडे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम बनाई गई. शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि लोडिंग ऑटो में सिवनी की ओर से शराब लाई जा रही है. सूचना पर चरगवां टीआई थाना स्टाफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने नयानगर में नहर के पास घेराबंदी की. ऑटो को रोका तो उसमें दो लोग सवार थे.
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रेम सागर चौकी के पीछे हनुमानताल में रहने वाला राजन कुमार और बाई का बगीचा का रहने वाला प्रदीप परमार बताया. लोडिंग ऑटो की तलाशी ली गई. जिसमें कुछ नहीं दिखा. तभी केबिन के अंदर नजर गई, तो देखा कि नट बोल्ट लगे हुए हैं. जब नट बोल्ट खोलने के लिए कहा तो दोनों आरोपियों ने पेचकस नहीं होने की बात कही. किसी तरह से उसे खोला तो ऑटो के अंदर एक दरवाजा जैसा था. जिसमें 45 पेटी देसी शराब थी. इसके अलावा शराब की बोतल में चिपकाने वाले 2250 रैपर रखे मिले बरामद किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
बिना रैपर के मिली बॉटल
शराब की बोतलों की जांच की गई है, तो वह सभी बिना रैपर के मिलीं. एक-दो बोतल में रैपर चिपका था, जिसमें सप्लाई क्षेत्र जिला सिवनी लिखा हुआ था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दूसरे जिले में शराब बेचने के लिए अधिकृत देसी शराब के पाव पर नया रैपर चिपकाकर बेचा जाता था. ताकि किसी को शंका नहीं हो कि दूसरे जिले की शराब बेची जा रही है.
रचित जाट के कहने पर कर रहे थे काम
आरोपी प्रदीप परमार ने बताया कि वह ऑटो उसका है और कंजड़ मोहल्ला के रहने वाले रचित जाट के कहने पर वह ऑटो लेकर खवासा बार्डर गया था. जहां से रचित ने शराब ऑटो में रखवाई थी और ऑटो के आगे कार से चल रहा था. जैसे ही पुलिस ने ऑटो को रोका तो रचित कार से भाग गया और हम पकड़े गए.