ETV Bharat / state

जबलपुर: पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार - Spouse disputes Jabalpur

जबलपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी .पुलिस फिलहाल आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

FILE PHOTO
फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 10:16 AM IST

जबलपुर। शहर में बुधवार की दोपहर को पति ने पत्नी के सिर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मामला गढ़ा थाना अंतर्गत शक्तिनगर का है. शक्तिनगर में रहने वाले गंगाराम वंशकार का अपनी पत्नी दुर्गा वंशकार से लंबे समय से विवाद चल रहा था.

गंगाराम अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इस वजह से पति-पत्नी के बीच में रोज विवाद और मारपीट होती थी. तीन साल पहले भी गंगाराम ने शक की वजह से पत्नी दुर्गा वंशकार के साथ मारपीट की थी और उसके हाथ पैर तोड़ दिए थे.

इसके बाद वह फरार हो गया था, लेकिन तीन साल बाद पति-पत्नी के बीच में समझौता हुआ और फिर दोनों एक साथ रहने लगे. लेकिन फिर दोनों में विवाद होने लगे. बुधवार की दोपहर को भी गंगाराम ने एक बार दुर्गा के चरित्र पर संदेह जताते हुए विवाद करना शुरू कर दिया.

जब विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर गंगाराम ने हथौड़ी से दुर्गा के सिर पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. क्षेत्र के लोग दुर्गा की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और उसके सिर से बहते हुए खून को देखकर उसे तुरंत मेडिकल अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मृतक दुर्गा के परिजनों ने बताया कि गंगाराम अक्सर दुर्गा के साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था.

दुर्गा ने इस संबंध में कई बार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर इस मामले में गंगाराम और दुर्गा के बीच में सुलह करा दी थी. इसके बावजूद वह रोज दुर्गा के साथ मारपीट किया करता था.

बुधवार को उसने हथौड़ा मारकर दुर्गा की हत्या कर दी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी गंगाराम की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जबलपुर। शहर में बुधवार की दोपहर को पति ने पत्नी के सिर पर हथोड़ा मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मामला गढ़ा थाना अंतर्गत शक्तिनगर का है. शक्तिनगर में रहने वाले गंगाराम वंशकार का अपनी पत्नी दुर्गा वंशकार से लंबे समय से विवाद चल रहा था.

गंगाराम अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इस वजह से पति-पत्नी के बीच में रोज विवाद और मारपीट होती थी. तीन साल पहले भी गंगाराम ने शक की वजह से पत्नी दुर्गा वंशकार के साथ मारपीट की थी और उसके हाथ पैर तोड़ दिए थे.

इसके बाद वह फरार हो गया था, लेकिन तीन साल बाद पति-पत्नी के बीच में समझौता हुआ और फिर दोनों एक साथ रहने लगे. लेकिन फिर दोनों में विवाद होने लगे. बुधवार की दोपहर को भी गंगाराम ने एक बार दुर्गा के चरित्र पर संदेह जताते हुए विवाद करना शुरू कर दिया.

जब विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर गंगाराम ने हथौड़ी से दुर्गा के सिर पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. क्षेत्र के लोग दुर्गा की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और उसके सिर से बहते हुए खून को देखकर उसे तुरंत मेडिकल अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मृतक दुर्गा के परिजनों ने बताया कि गंगाराम अक्सर दुर्गा के साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था.

दुर्गा ने इस संबंध में कई बार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर इस मामले में गंगाराम और दुर्गा के बीच में सुलह करा दी थी. इसके बावजूद वह रोज दुर्गा के साथ मारपीट किया करता था.

बुधवार को उसने हथौड़ा मारकर दुर्गा की हत्या कर दी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी गंगाराम की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.