जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति लाश के पास ही सो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही हैं.
बरबटी गांव मे रहने वाले अशोक चक्रवर्ती की दो पत्नियां हैं, दोनों एक साथ ही रहती थीं. अशोक का दूसरी पत्नी रजनी से अकसर घरेलू मामलों पर विवाद होता था. मंगलवार को भी रजनी जब घर में काम कर रही थी, तभी अशोक शराब के नशे में घर आया और रजनी से विवाद करने लगा, इसी बीच रजनी के जवाब देने पर गुस्से में आकर अशोक ने कुल्हाड़ी से रजनी की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
घटना का पता उस समय चला जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे तब उन्होंने रजनी की खून से लथपथ लाश देखी लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हैवानीयत भरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है.