जबलपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का महा-अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत जबलपुर जिले में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हेल्थ वर्कर्स को आज से वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगाया जा रहा है. इसके लिए जिले में 26 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में 16 से 26 जनवरी के बीच कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगवा चुके हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी.
- विशेष अभियान चलाया जाएगा
पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगवाने पर ही कोरोना वैक्सीनेशन का कोर्स पूरा होगा. इसके लिए 22 फरवरी से 6 मार्च तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान एक दिन छोड़ एक दिन टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन 3 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है.