जबलपुर। ग्रामीण इलाकों में 3 महीने के लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं. जिसका नतीजा है कि अब कोरोना केस कम हो रहे हैं.
जबलपुर जिले की कटंगी रोड स्थित बेलखाडू उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी जोर-शोर से वैक्सीनेशन अभियान चला रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले एक लैब टेक्नीशियन ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अब तक डेढ़ हजार से लेकर 2 हजार वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की कवायद कर रहे हैं. जिसका ही नतीजा है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थिति दुरुस्त होती जा रही है.
बहरहाल ग्रामीण इलाकों में अभी भी जागरूकता की आवश्यकता है. ऐसे कई इलाके हैं जहां अभी कोरोनावायरस पहुंच गया है. लेकिन वैक्सीन लगाने का काम शुरू नहीं किया गया. जिसे कहीं न कहीं ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी जा सकती है. लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार घर-घर तक वैक्सीन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.