जबलपुर। डेयरडेविल टीम ने एक बार फिर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. टीम के हवलदार संग्राम केसरी जैना, बुलेट पर 11 फीट ऊंची सीढ़ी लगाकर उलटे खड़े हुए और 200 किलोमीटर से ज्यादा चलाया. इतना ही नहीं उन्होंने 200 किलोमीटर की दूरी, महज 4 घंटे 28 मिनट में पूरा कर लिया है.
डेयरडेविल टीम के नाम कई रिकॉर्ड
टीम के खिलाड़ी हवलदार संग्राम केसरी जैना ने इस नए रिकॉर्ड को पूरा करके एक नया विश्व कीर्तिमान बना लिया है. रिकॉर्ड के बनने के बाद जबलपुर की डेयरडेविल टीम के पास 24वां वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. हवलदार केसरी जैना पिछले कई सालों से लगातार अभ्यास कर रहे थे और अभ्यास के दौरान बुलेट को 5 घंटे तक चला चुके हैं.
बता दें कि इसके पहले ये कीर्तिमान भारत के ही बीएसएफ के जवान अवधेश सिंह के नाम पर था. अवधेश सिंह ने इसी तरीके से 2 घंटे 11 मिनट तक मोटरसाइकिल चलाकर 68 किलोमीटर का रिकॉर्ड बनाया था.