जबलपुर। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जहां हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. जिले के नेता जी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से रविवार की शाम मिली 27 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट्स में से चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 हो गया है.
चार नए कोरोना पॉजिटिव लोगों में हाजी शमीम, हाजी मकसूद, नबाब बुलन्द खान और आयशा खान शामिल हैं. इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 181 हो गई है. मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के अलावा रविवार की रात आईसीएमआर लैब से भी एक सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जो निगेटिव है.
हाजी शमीम सूजी मोहल्ला तीन पत्ती के पास रहने वाले हैं. हाजी मकसूद और आयशा खान अल रज्जाक मार्केट के पास बहोराबाग में रहते हैं. वहीं आयशा खान पूर्व में पॉजिटिव पाई गई फातिमा खान की बहन हैं और नवाब बुलन्द खान आयशा खान के पति हैं और कई दिनों पहले मण्डला से जबलपुर आए थे. जहां लॉकडाउन की वजह से यहीं फंसे हुए हैं.
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4977 हो गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या का आंकड़ा 95,698 पहुंच गया है. लगातार कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं प्रशासन के कोरोना योद्धा लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.