जबलपुर। मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने पर वन विभाग काम कर रहा है. जबलपुर में करीब ढाई महीने से बेरोजगार बैठे मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत वन विभाग रोजगार दे रहा है. मानसून भी जल्द जबलपुर में दस्तक देना वाला है. बारिश के सीजन की शुरुआत के साथ विभाग ने पौधारोपण की तैयारियां भी शुरू कर दी है.
कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए थे. इसे देखते हुए वन विभाग ने पौधरोपण के काम में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार देने का बीड़ा उठाया है. वन विभाग ने पौधारोपण के जरिए मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी शुरू कर दी है. मजदूर को काम मिलने से वो बहुत खुश हैं. 322 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. वन विभाग ने 3 लाख 17 हजार वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही वन विभाग 100 हेक्टयर जमीन पर बांस लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
डीएफओ रविंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि, पौधरोपण में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए वन विभाग ने कार्य योजना बनाई है. वन विभाग सागौन, बांस के पौधों का बृहत स्तर पर प्लांटेशन करेगा. मनरेगा के माध्यम से 100 हेक्टयर में बांस का प्लांटेशन शुरू किया जा रहा है. डीएफओ के मुताबिक, बांस को पनागर, जबलपुर, कुंडम सिहोरा में लगाया जाएगा.