जबलपुर। सतना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन संदिग्धों से पुलिस ने पाकिस्तान के मोबाइल नंबर बरामद किये हैं, जिनसे ये लगातार संपर्क में थे. पुलिस के सराहनीय कदम पर सतना के प्रभारी मंत्री लखन घनघौरिया ने टीम को बधाई दी है.
सतना पुलिस के मुताबिक टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर संदिग्ध बलराम सिंह, भागवेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया है. इन संदिग्धों पर पाकिस्तान से संपर्क साधने के आरोप हैं. साथ ही पाकिस्तान से पैसों के लेन-देन करने का शक भी है. पुलिस की कार्रवाई के बाद एटीएफ की टीम भी सतना पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
मामले में सतना जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि गैंग का मुखिया बलराम सिंह बीते साल भी गिरफ्तार हुआ था. जिसे जेल जाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई थी. बलराम सिंह से छूटने के बाद से ही क्राइम ब्रांच और सतना पुलिस लगातार उस पर नजर रख रही थी. प्रभारी मंत्री ने इस कार्रवाई के लिए सतना पुलिस और एटीएफ को बधाई दी. मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.