जबलपुर। जिले के बरेला कस्बे में गोली चलने से दहशत का माहौल है. बरेला में शुक्रवार शाम एक फरार वारंटी अपराधी अज्जू पटेल ने नेहा ज्वेलर्स नाम की एक दुकान पर गोली चला दी. अज्जू पटेल ने नेहा ज्वेलर्स के मालिक से पैसों की मांग की थी. नेहा ज्वेलर्स के मालिक ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने गोली चलाकर दहशत फैला दी.
फिलहाल आरोपी फरार है और व्यापारियों में डर का माहौल है. व्यापारियों ने बाजार बंद रखा है और सुबह से थाने पहुंच गए हैं. लोगों ने थाने का घेराव कर कहा कि जब तक इस बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे दुकानें नहीं खोलेंगे. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी डॉक्टर संजीव ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा. वहीं एडिशनल एसपी ने यह माना कि थाने में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके अपराधियों से संबंध हैं. इसलिए वारंट होने के बाद भी आरोपी फरार घूम रहा है. इन लोगों की पहचान कर ली गई है, इन्हें भी थाने से हटाया जाएगा.